CBSE 2023 Syllabus: सीबीएसई 10वीं-12वीं 2023 की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सिलेबस डाउनलोड कर लें और उसी हिसाब से तैयारी करें. cbseacademic.nic.in पर सिलेबस डाउनलोड करने का स्टेप्स दिया गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं-12वीं 2023 का सिलेबस जारी कर दिया है. सिलेबस को दो भागों में विभाजित नहीं किया गया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले वर्ष बोर्ड की तरफ से परीक्षाएं दो टर्म में नहीं आयोजित की जाएंगी.
सीबीएसई 10वीं-12वीं 2023 की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सिलेबस डाउनलोड कर लें और उसी हिसाब से तैयारी करें. cbseacademic.nic.in पर सिलेबस डाउनलोड करने का स्टेप्स दिया गया है.
सिलेबस के मुताबिक पिछले दो साल से 30% की कटौती की गई थी. लेकिन अब सिलेबस को प्री-कोविड स्तर पर ही रखा गया है. प्रैक्टिकल वाले विषयों जैसे फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, जियोग्राफी, साइकोलॉजी का वार्षिक पेपर 70 अंकों का होगा. वहीं, 30 अंक का प्रैक्टिकल होगा. भाषाओं के पेपर 80 अंक के होंगे और 20 अंक का इंटरनल असेसमेंट होगा.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते प्रभावित हुए शैक्षणिक सत्र की वजह से बोर्ड की तरफ से 10वीं-12वीं की परीक्षाओं को इस बार दो टर्म में आयोजित किया जा रहा है. पहले टर्म की परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थी. जबकि दूसरे टर्म की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होनी है.
WATCH LIVE TV