CBSE 10th Board Term-1 Exam: पहले पेपर के बाद 'आंसर-की' जारी, Direct Link से करें चेक
Advertisement
trendingNow11039262

CBSE 10th Board Term-1 Exam: पहले पेपर के बाद 'आंसर-की' जारी, Direct Link से करें चेक

CBSE 10th Board Term-1 Exam: सीबीएसई 10वीं बोर्ड टर्म-1 एग्जाम 30 नवंबर 2021 को शुरू हुआ. एग्जाम की आंसर-की जारी की जाने लगी है. 

CBSE 10th Board Term-1 Exam: पहले पेपर के बाद 'आंसर-की' जारी, Direct Link से करें चेक

नई दिल्ली: CBSE Class 10th 2021 Answer Key: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेंकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं व 12वीं बोर्ड एग्जाम शुरू कर दिए हैं. एग्जाम के बाद अब स्टूडेंट्स को आंसर-की का इंतजार है. CBSE ने 10वीं बोर्ड टर्म-1 के साइंस पेपर की आंसर-की जारी कर दी है. अन्य एग्जाम की आंसर-की भी पेपर खत्म होने के बाद जारी कर दी जाएगी. बता दें कि 10वीं के एग्जाम 11 दिसंबर 2021 को खत्म होंगे. 

कब जारी हो रही है 'आंसर-की'
CBSE द्वारा 10वीं एग्जाम के सब्जेक्ट्स की 'आंसर-की' पेपर खत्म होने के एक से दो घंटे बाद ही जारी की जा रही है. अभ्यर्थी CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 'आंसर-की' देख सकते हैं. 

यह भी पढ़ेंः- UPPSC RO ARO Exam 2021: परीक्षा से तीन दिन पहले बदला गया एग्जाम सेंटर, यहां देखें अपडेट

ऑफिशियल वेबसाइट (CBSE Official Website)
एग्जाम व आंसर-की से रिलेटेड अपडेट अभ्यर्थी CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर देख सकते हैं. 

यह भी पढ़ेंः- UPPSC PCS Pre-2021 Result: रिजल्ट के बाद फूटा अभ्यर्थियों का गुस्सा! जानें क्या है पूरा मामला

WATCH LIVE TV

Trending news