क्या Coronavirus Pandemic के बीच होंगी ये परीक्षाएं? CBSE 12th Board Exam की तरह निर्णय बाकी
Advertisement
trendingNow1891026

क्या Coronavirus Pandemic के बीच होंगी ये परीक्षाएं? CBSE 12th Board Exam की तरह निर्णय बाकी

सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं स्थगित (CBSE 12th Board Exam Postponed) कर दी गई थीं. इनकी नई तारीखों पर अभी विचार किया जाना बाकी है. देश में कोरोना संक्रमण (Corona Cases In India) के बीच कई अन्य परीक्षाएं भी प्रस्तावित हैं, जिन पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

कोरोना के बीच प्रस्तावित परीक्षाएं

नई दिल्ली: देश भर में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों (Coronavirus In India) ने सभी को डराकर रख दिया है. इस बीच छात्रों और शिक्षकों की सेहत को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई 10वीं (CBSE 10th Board Exam Cancelled), आईसीएसई 10वीं (ICSE 10th Board Exam Cancelled) समेत कई परीक्षाएं रद्द और सीबीएसई 12वीं (CBSE 12th Board Exam Postponed), आईएससी 12वीं (ISC 12th Board Exam Postponed), नीट (NEET Exam 2021 Postponed) परीक्षाओं सहित कई को स्थगित कर दिया गया है.

  1. सीबीएसई 12वीं की परीक्षा पर संकट के बादल
  2. मई-जून में होनी हैं कई परीक्षाएं
  3. कोरोना संक्रमण की वजह से परेशान हैं छात्र

सीबीएसई 12वीं परीक्षा के अपडेट का इंतजार

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Education Minister Ramesh Pokhriyal Nishank) ने 14 अप्रैल को घोषणा कर सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द (CBSE 10th Board Exam Cancelled) और 12वीं की स्थगित (CBSE 12th Board Exam Postponed) की थीं. परीक्षाओं के संबंध में यह निर्णय उस समय लिया गया था, जब देश में कोविड पॉजिटिव (Corona Cases In India) मरीजों की संख्या करीब 2 लाख आ रही थी.

अब जब रोजाना 3 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं तो 12वीं की परीक्षाओं को लेकर सभी बहुत चिंतित हैं. कहा गया था कि स्थिति की समीक्षा करते हुए परीक्षा की तारीखों का निर्णय लिया जाएगा. लेकिन भारत में कोरोना संक्रमण (Corona Cases In India) की रफ्तार को देखते हुए फिलहाल कुछ भी बहुत मुश्किल लग रहा है.

यह भी पढ़ें- कैसे पास होंगे 10वीं कक्षा के छात्र? CBSE रिजल्ट जारी करने में आ रही बड़ी परेशानी

बाकी है इन परीक्षाओं पर अपडेट

कोरोना संकट के बीच कुछ परीक्षाएं प्रस्तावित हैं. अभी तक इन पर कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है. सभी छात्र और अभिभावक परेशान हैं कि अगर ये परीक्षाएं होती हैं तो केंद्र तक पहुंचना मुश्किल हो सकता है. परेशानी की एक वजह यह भी है कि कई छात्र या उनके परिजन भी कोरोना वायरस से संक्रमित (Coronavirus Positive) हैं. जानिए, किन परीक्षाओं पर अब तक कोई अपडेट नहीं आया है.

1. जेईई (JEE Main 2021): एनटीए (NTA) की जेईई मेन की मई सत्र की परीक्षा (JEE Main 2021) 24 से 28 मई तक होनी है. इस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है.
2. क्लैट (CLAT 2021 Exam Date): कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) की परीक्षा 13 जून को निर्धारित है. इसके लिए फॉर्म भरे जा रहे हैं.
3. सीए (CA Main Exam): चार्टर्ड अकाउंटेंसी की फाइनल परीक्षा 21 मई से व इंटरमीडिएट की 22 मई से होनी है.
4. सीए फाउंडेशन (CA Foundation Exam Date 2021): सीए की फाउंडेशन परीक्षा 24 जून से होनी निर्धारित है.
5. सीएस (ICSI CS Exam): कंपनी सेक्रेट्री की एग्जिक्यूटिव व फाइनल परीक्षाएं 2 जून से होनी हैं.
6. इग्नू (IGNOU June Exam 2021): इग्नू की जून सेशन की परीक्षा 17 जून से निर्धारित है.
7. यूपीएससी (UPSC Exam 2021): यूपीएससी की सिविल सेवा की प्रीलिम्स परीक्षा 27 जून को होनी है.

शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news