Trending Photos
नई दिल्ली: सीबीएसई परीक्षा (CBSE Board Exams 2021) की तारीखों की घोषणा के बाद से स्टूडेंट्स डेटशीट (CBSE Board Exams 2021 Date Sheet) का इंतजार कर रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 30-40 दिनों बाद 10वीं-12वीं परीक्षा की डेटशीट (CBSE 10, 12 Board Exams 2021 Date Sheet) जारी कर सकता है.
आमतौर पर बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत से 2 महीने पहले टाइम टेबल जारी कर दिया जाता है. 2019 में CBSE बोर्ड परीक्षा 2020 की डेट शीट नवंबर में जारी की गई थी क्योंकि परीक्षाएं 15 फरवरी, 2020 से शुरू होने वाली थीं.
रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीएसई बोर्ड मार्च (March) तक डेटशीट जारी कर सकता है. कोरोना महामारी (Coronavirus) को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई प्रशासन प्रमुख रूप से फर्श की सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) जैसी चीजों पर फोकस्ड है. परीक्षा में देरी का यह भी कारण हो सकता है कि इस साल देश के 5 राज्यों में चुनाव (Elections 2021) होने वाले हैं. चुनाव आयोग (Election Commission) ने अभी तक मतदान की तारीखों की घोषणा नहीं की है. डेटशीट व सभी नए अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट, cbse.nic.in पर जारी किए जाएंगे.
हालांकि माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Elections 2021) की तारीखों की घोषणा के साथ ही बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा भी कर दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- CBSE Board Exams 2021 Update: कब आएगी सीबीएसई की Date Sheet? जानिए Latest CBSE Update
स्कूलों को अभी तक परीक्षा संबंधी एसओपी (SOP) प्राप्त नहीं हुए हैं. कोरोना संक्रमण (Coronavirus) को ध्यान में रखते हुए सरकार परीक्षाओं के लिए नई गाइडलाइंस जारी करेगी. उम्मीदवारों के लिए LOC या रोल नंबर भी CBSE द्वारा शेयर नहीं किए गए हैं. आमतौर पर प्रैक्टिकल परीक्षाएं (CBSE Practical Exams 2021) शुरू होने से करीब एक महीने पहले रोल नंबर शेयर किए जाते हैं.
1 मार्च से सीबीएसई की प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू होने वाली है. उसी के लिए स्कूलों को खोला जा रहा है. वहीं 4 मई से बोर्ड परीक्षा भी शुरू हो जाएगी.