CBSE ने स्कूलों को माइनर सब्जेक्ट के एग्जाम की डेटशीट अलग से भेजी, जानें डिटेल्स
Advertisement
trendingNow11010429

CBSE ने स्कूलों को माइनर सब्जेक्ट के एग्जाम की डेटशीट अलग से भेजी, जानें डिटेल्स

जानकारी के मुताबिक बोर्ड की तरफ से 12वीं के माइनर विषयों की परीक्षाएं 16 नवंबर और 10वीं की 17 नवंबर से आयोजित कराई जाएंगी. पहले टर्म में 90 मिनट के पेपर में केवल ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे. वहीं, टर्म-2 की परीक्षा सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव दोनों तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं.

CBSE ने स्कूलों को माइनर सब्जेक्ट के एग्जाम की डेटशीट अलग से भेजी, जानें डिटेल्स

नई दिल्ली. सीबीएसई ने सोमवार को 10वीं और 12वीं की टर्म-1 के 22 मेजर विषयों की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया. इसके मुताबिक सीबीएसई 10वीं की परीक्षा 30 नवंबर से 11 दिसंबर के बीच होंगी जबकि 12वीं की परीक्षा 1 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच होंगी. वहीं, बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने बताया कि सभी स्कूलों को माइनर विषयों की परीक्षा की डेटशीट अलग से भेज दी गई है.

जानकारी के मुताबिक बोर्ड की तरफ से 12वीं के माइनर विषयों की परीक्षाएं 16 नवंबर और 10वीं की 17 नवंबर से आयोजित कराई जाएंगी. पहले टर्म में 90 मिनट के पेपर में केवल ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे. वहीं, टर्म-2 की परीक्षा सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव दोनों तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं.

सीबीएसई 10वीं और 12वीं की टर्म-1 और टर्म-2 की परीक्षाओं में 50-50 प्रतिशत सिलेबस से सवाल पूछे जाएंगे. वहीं, टर्म-1 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं स्कूल के टीचर लेंगे, जबकि कोरोना से स्थितियां सामान्य होने पर टर्म-2 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं बोर्ड द्वारा ली जा सकती है.

WATCH LIVE TV

Trending news