CBSE CTET Result 2022: जानें कब जारी होगा रिजल्ट, कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड और फाइनल आंसर की
Advertisement
trendingNow11583460

CBSE CTET Result 2022: जानें कब जारी होगा रिजल्ट, कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड और फाइनल आंसर की

CBSE CTET Result 2022: सीटीईटी 2022 के परिणामों के साथ-साथ सीटीईटी 2022 परीक्षा की फाइनल आंसर की भी जारी की जाएगी.

CBSE CTET Result 2022: जानें कब जारी होगा रिजल्ट, कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड और फाइनल आंसर की

CBSE CTET Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से जल्द ही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Central Teacher Eligibility Test 2022) का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. सीटीईटी दिसंबर 2022 के इंफॉर्मेशन बुलेटिन के मुताबिक सीबीएसई सीटीईटी रिजल्ट 2022 (CBSE CTET Result 2022) फरवरी के अंत तक यानी अगले सप्ताह जारी कर दिया जाएगा. ऐसे में एक बार रिजल्ट घोषित होने के बाद, उम्मीदवार सीटीईटी 2022 के रिजल्ट को इस आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे.

इसके अलावा बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से सीटीईटी 2022 के परिणामों के साथ-साथ सीटीईटी 2022 परीक्षा की फाइनल आंसर की (CTET 2022 Final Answer Key) भी जारी कर दी जाएगी. 

CBSE CTET Result 2022: कैसे डाउनलोड करें सीबीएसई सीटीईटी 2022 का स्कोरकार्ड

1. सबसे पहले उम्मीदवार सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
2. इसके बाद सीटीईटी रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप यहां अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
4. आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
5. आप यहां अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.
6. आप भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें. 

बता दें कि सीबीएसई सीटीईटी 2022 की परीक्षा 28 दिसंबर 2022 से 7 फरवरी 2023 के बीच आयोजित की गई थी. सीटीईटी 2022 की परीक्षा का आयोजन देश भर के विभिन्न शहरों में किया गया था. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार सीबीएसई सीटीईटी की इस आधिकारिक साइट ctet.nic.in पर जाकर परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news