CBSE Term-1 Exam 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं के मेजर सब्जेक्ट की बोर्ड परीक्षाएं 1 दिसंबर 2021 से आयोजित की जाएंगी.
Trending Photos
अश्विन सोलंकी/नई दिल्लीः CBSE Term-1 Exam Preparation Tips: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा इस बार 12वीं की परीक्षाएं टर्म वाइज आयोजित की जानी हैं. बोर्ड ने एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. जिसके अनुसार 12वीं के मेजर सब्जेक्ट्स की परीक्षाएं 1 दिसंबर 2021 से होंगी. ऐसे में छात्रों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत कम समय बचा है. लेकिन अगर छात्र कुछ लास्ट मिनट प्रिपरेशन ट्रिक्स का पालन करें तो वे आखिरी समय में अच्छा स्कोर कर सकते हैं.
प्रिपरेशन टिप्स को लेकर ज़ी मीडिया ने एजुकेशन एक्सपर्ट अमित निरंजन से बात की. अमित बोर्ड एक्सपर्ट व स्ट्रैटेजिस्ट के साथ ही स्कूल एग्जाम स्ट्रैटेजिस्ट हैं. छह विषयों में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (National Eligibility Test) क्वालीफाई करने के लिए उनका नाम 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में दर्ज किया गया. ऐसा करने वाले वह भारत के इकलौते शख्स हैं.
25000 हजार स्टूडेंट्स को दी है Training
अमित ने देशभर की 100 से ज्यादा स्कूलों के 25,000 स्टूडेंट्स की बोर्ड एग्जाम की तैयारी व ट्रेनिंग करवाई है, जिन्होंने आगे चलकर अच्छा स्कोर किया. तनाव से लड़ने के लिए वह बोर्ड स्टूडेंट्स की काउंसलिंग भी करते हैं. कई प्रसिद्ध पब्लिकेशन का कोर्स मटेरियल प्रोवाइड करने में इनका अहम योगदान रहा. 5000 हजार से ज्यादा शिक्षकों को ट्रेनिंग दे चुके हैं. आइए उनसे जानते हैं 12वीं अकाउंटेंसी (12th Accountancy) सब्जेक्ट के लिए Last Minute Preparation Tips...
यह भी पढ़ेंः- CBSE Term-1 Exam: एक्सपर्ट्स से जानिए अंतिम समय में इतिहास विषय की कैसे करें तैयारी, मिलेंगे अच्छे नंबर
CBSE 12th एग्जाम का पैटर्न (CBSE 12th Exam Pattern)
तीन पार्ट में होगा पेपर
पार्ट-1
इस पार्ट को सॉल्व करना अनिवार्य होगा. इसमें तीन सेक्शन होंगे.
Section- A
18 प्रश्नों में से 15 सॉल्व करने होंगे.
Section- B
18 प्रश्नों में से 15 सॉल्व करने होंगे.
Section- C
प्रश्न नंबर 37 से 41 तक 5 प्रश्न रहेंगे, इनमें 4 प्रश्नों को हल करना होगा.
पार्ट-2
स्टूडेंट्स को पार्ट 2 और 3 में किसी भी एक पार्ट को सॉल्व करना होगा. इसमें दो सेक्शन रहेंगे.
Section- A
प्रश्न नंबर 42 से 48 तक 7 प्रश्न रहेंगे, इनमें से 5 को सॉल्व करना होगा.
Section- B
प्रश्न नंबर 49 से 55 तक 7 प्रश्न रहेंगे, इनमें 6 को सॉल्व करना होगा.
पार्ट-3
यह एक ऑप्शनल पार्ट है, इसमें दो सेक्शन रहेंगे.
Section- A
प्रश्न नंबर 49 से 62 तक किन्हीं पांच प्रश्नों को सॉल्व करना होगा.
Section- B
प्रश्न नंबर 63 से 69 तक किन्हीं 6 प्रश्नों को सॉल्व करना होगा.
यह भी पढ़ेंः- CBSE Term-1 Exam: एक्सपर्ट्स से जानिए 12वीं हिंदी की आखिरी समय में तैयारी के टिप्स, मिलेंगे अच्छे अंक
एक्सपर्ट टिप्स (CBSE Class 12th Math Expert Tips)
लास्ट मिनट प्रिपरेशन को लेकर एक्सपर्ट अमित निरंजन ने स्टूडेंट्स के लिए कुछ महत्त्वपूर्ण टिप्स शेयर किए. यहां जानें टिप्स...
OMR सॉल्व करने का तरीका (CBSE 12th Exam How to Solve OMR Sheet)
यहां से डाउनलोड करें OMR शीट (How to Download OMR Sheet)
स्टूडेंट्स 12वीं कक्षा के अकाउंटेंसी का मॉडल पेपर और OMR शीट CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे.
यह भी पढ़ेंः- CBSE Term-1 Exam: 35 मार्क्स के लिए सॉल्व करने होंगे 45 प्रश्न, Expert Tips से मिलेंगे अच्छे नंबर
WATCH LIVE TV