CBSE Term-1 Exam: एक्सपर्ट्स से जानिए लास्ट मिनट में 12वीं इंग्लिश विषय की कैसे करें तैयारी, मिलेंगे अच्छे अंक
Advertisement
trendingNow11027328

CBSE Term-1 Exam: एक्सपर्ट्स से जानिए लास्ट मिनट में 12वीं इंग्लिश विषय की कैसे करें तैयारी, मिलेंगे अच्छे अंक

सीबीएसई बोर्ड 12वीं टर्म-1 की परीक्षाएं 1 दिसंबर से आयोजित की जाएंगी. ऐसे में छात्रों के पास एग्जाम के लिए बहुत कम समय बचा है. लेकिन कुछ ट्रिक्स का पालन करके छात्र सभी प्रश्नों को आसानी से हल कर सकते हैं.

CBSE Term-1 Exam: एक्सपर्ट्स से जानिए लास्ट मिनट में 12वीं इंग्लिश विषय की कैसे करें तैयारी, मिलेंगे अच्छे अंक

नई दिल्ली. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की तरफ से इस बार 12वीं की परीक्षाएं टर्म वाइज आयोजित की जाएंगी. बोर्ड की तरफ से परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. जिसके मुताबिक 12वीं की परीक्षाएं 1 दिसंबर 2021 से होंगी. ऐसे में छात्रों के पास परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत कम समय बचा है. लेकिन अगर छात्र कुछ ट्रिक्स का पालन करें तो वे आखिरी समय में अच्छी तैयारी कर सकेंगे और एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. इसको लेकर हमने एजुकेशन एक्सपर्ट्स अमित निरंजन से बात की. अमित निरंजन छह विषयों में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (National Eligibility Test) क्वालीफाई कर चुके हैं. इस उपलब्धि के लिए उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है. ऐसा करने वाले वह भारत के इकलौते शख्स भी हैं. आइए उनसे जानते हैं इंग्लिश कोर विषय की लास्ट मिनट में प्रिपरेशन के टिप्स....

IAS Success Story: 'ऑप्शनल सब्जेक्ट पर दें ध्यान', फर्स्ट अटेम्प्ट में आईएएस बने यश से जानें सक्सेस मंत्र

सबसे पहले जानें एग्जाम पैटर्न
-सीबीएसई 12वीं इंग्लिश टर्म-1 की परीक्षा में 40 अंक के सवाल पूछे जाएंगे.
- पेपर तीन भागों में बंटा होता है.
- सेक्शन 'ए' में 18 सवाल आएंगे, जबकि छात्रों को सिर्फ 14 के ही जवाब देने होंगे. इसमें 'ग्रामर' से सवाल पूछा जाएगा.
-  सेक्शन 'बी' में 12 सवाल आएंगे, छात्रों को सिर्फ 10 सवालों के जवाब देने होंगे. इसमें 'राइटिंग स्किल' से सवाल पूछे जाएंगे.
- सेक्शन 'सी' में 30 सवाल होंगे और छात्रों को 26 सवाल के जवाब देने होंगे. ये सवाल Literature से पूछे जाएंगे.

प्रिपरेशन टिप्स
- अमित के मुताबिक सीबीएसई 12वीं  की इंग्लिश हार्ड है, इसलिए जल्दबाजी न करें. एग्जाम देते समय जनरल इंस्ट्रक्शन और हर क्वेश्चन के इंस्ट्रक्शन जरूर पढ़ें.
- 12वीं में रीडिंग पार्ट और लिटरेचर पार्ट स्कोरिंग रहेगा. इसमें नंबर नहीं कटेंगे.
- राइटिंग पार्ट में अंक कट सकते हैं, इसलिए उसे आखिरी में करें.
- स्टार्टिंग के 20 मिनट में पेपर को ध्यान पूर्व पढ़ें और इसी समय डिसाइड कर लें कि कौन से प्रश्न पहले करने हैं.
- ओमएमआर शीट को अभी से वेबसाइट से डाउनलोड कर लें और सॉल्व करें. ताकि आपकी प्रैक्टिस बनी रहे.

IAS Success Story: अपराजिता ने UPSC के लिए छोड़ दी जॉब, इस तरह हासिल हुई 40वीं रैंक, जानिए कैसे तय हुआ ये सफर

- किताब से समरी जरूर पढ़ कर जाएं. इससे आप लिटरेचर सेक्शन से प्रश्न जल्दी सॉल्व कर सकेंगे.
- ग्रामर स्कोरिंग पार्ट हैं, इसलिए इसे एग्जाम में ध्यान पूर्वक सॉल्व करें. कैजुअली अटेम्प्ट न करें.
- यह रीविजन का वक्त है, इसलिए ग्रामर की तैयारी ज्यादा से ज्यादा करें
- Literature Part को कवर करें. क्योंकि यह किताबों पर आधारित हैं. लास्ट मिनट प्रिपरेशन के लिए चैप्टर की समरी जरूर पढ़ें.
-लास्ट में Writing Part कवर करें.
-Modal पेपर जरूर सॉल्व करें.

WATCH LIVE TV

 

Trending news