IAS Success Story: झारखंड के छोटे से गांव से आने वाले यश जालुका ने पहले ही अटेम्प्ट में UPSC CSE-2020 में AIR-4 हासिल कर अपने IAS ऑफिसर बनने के सपने को पूरा किया.
Trending Photos
नई दिल्लीः IAS Success Story: UPSC देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक मानी जाती है, इसे क्लीयर करने के लिए कई अभ्यर्थी सालों तक मेहनत करते हैं. कइयों के हाथ असफलता आती है तो कई सफल होकर दिखाते हैं. वहीं कुछ IAS ऑफिसर ऐसे भी होते हैं जो बगैर कोचिंग किए, पहले अटेम्प्ट में ही UPSC क्लीयर कर लेते हैं. आज की आईएएस सक्सेस स्टोरी में हम बात करने जा रहे हैं, झारखंड से आने वाले UPSC-2020 के टॉपर यश जालूका की, जिन्होंने कुछ यही कारनामा कर के दिखाया. यहां जानें उनके IAS सफर की कहानी.
छाटे से गांव से निकले IAS यश
झारखंड के धनबाद जिले के झरिया गांव के रहने वाले यश जालुका ने अपनी शुरुआती शिक्षा झारखंड से ही की. कॉलेज करने के लिए वह दिल्ली चले गए, यहां से उन्होंने बीकॉम और एमकॉम किया. इसी दौरान उन्होंने सिविल सर्विसेज़ जॉइन करने का फैसला किया और UPSC की तैयारी करने में लग गए. बगैर कोचिंग के उन्होंने तैयारी शुरू की और अपना सपना पूरा करने में लग गए.
यह भी पढ़ेंः- IAS Motivational Story: परीक्षा से पहले तबीयत बिगड़ी, ड्रिप लगवाकर दिया एग्जाम, रिजल्ट आया तो मिली 9वीं रैंक
इस स्ट्रेटजी को किया फॉलो
यश ने बताया कि UPSC के अभ्यर्थियों को अपना ऑप्शनल सब्जेक्ट चुनने में बड़ी सावधानी बरतनी चाहिए. कॉमर्स से ही बैचलर्स और मास्टर्स डिग्री हासिल करने वाले यश ने अपने ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में भी कॉमर्स ही चुना. शेड्यूल बनाया, इंटरनेट की मदद ली और कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई करना शुरू कर दिया.
ध्यान पूर्वक ऑप्शनल सब्जेक्ट चुनना उनके लिए फायदेमंद रहा. मेहनत और निरंतरता से उन्होंने पहले ही प्रयास में UPSC CSE-2020 के एग्जाम में AIR-4 हासिल की और अपना सपना पूरा किया.
Aspirants के लिए सलाह!
UPSC के अभ्यर्थियों को सबसे पहले अपने सिलेबस के अनुसार प्लानिंग और स्ट्रेटजी बनानी चाहिए और फिर उसी हिसाब से तैयारी करना शुरू करना चाहिए. अभ्यर्थियों को सबसे ज्यादा सेल्फ स्टडी पर फोकस करना चाहिए. स्टडी के साथ नोट्स बनाते रहें और रिवीजन पर सबसे ज्यादा ध्यान देते रहें. आंसर राइटिंग करते रहें और तैयारी को समय-समय पर परखते भी रहें. कमियों पर ध्यान दें और उन्हें सुधारते हुए पूरी लगन से मेहनत करते रहें.
यह भी पढ़ेंः- National Education Day 2021: जानें क्यों मनाया जाता है 'राष्टीय शिक्षा दिवस', क्या है महत्त्व
WATCH LIVE TV