Daily Current Affairs 13 July 2022: देखें 13 जुलाई 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स
Advertisement
trendingNow11255307

Daily Current Affairs 13 July 2022: देखें 13 जुलाई 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 13 July 2022: हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं. 

Daily Current Affairs 13 July 2022: देखें 13 जुलाई 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 13 July 2022: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं. 

सवाल 1 - विश्व मलाला दिवस कब मनाया गया है?
जवाब - 12 जुलाई को 

सवाल 2 - 'स्वाधीनता संग्राम ना सुरविरो' नामक किताब किसने लांच की है?
जवाब - मीनाक्षी लेखी 

सवाल 3 - किसने 'प्रसार भारती' का नया लोगो लांच किया है?
जवाब - अपूर्व चंद्रा 

सवाल 4 - हाल ही में 'इनामुल हक' का निधन हुआ है, वे कौन थे?
जवाब - पुरातत्वविद 

सवाल 5 - हाल ही में भारत, इंटरपोल के बाल यौन शोषण डेटाबेस में शामिल होने वाला कौन सा देश बना है?
जवाब - 68वां

Daily Current Affairs 12 July 2022: देखें 12 जुलाई 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

सवाल 6 - 94वे वर्षीय भगवानी देवी ने फिनलैंड में 100 मीटर स्प्रिंट में कौन सा पदक जीता है?
जवाब - स्वर्ण 

सवाल 7 - भारत ने एशियाई अंडर-20 कुश्ती चैंपियनशिप में कितने पदक जीते हैं?
जवाब - 22 पदक 

सवाल 8 - भारत के अर्जुन बाबूता ने "ISSF विश्वकप" में कौन सा पदक जीता है?
जवाब - स्वर्ण पदक 

सवाल 9 - भारत ने कहां सबसे लंबा डबल डेकर फ्लाईओवर बनाने का रिकॉर्ड बनाया है?
जवाब - नागपुर 

सवाल 10 - हाल ही में 'गिजोन शतरंज मास्टर्स' किसने जीता है?
जवाब - डी गुकेश

Trending news