Daily Current Affairs 18 December 2022: देखें 18 दिसंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स
Advertisement

Daily Current Affairs 18 December 2022: देखें 18 दिसंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 18 December 2022: हम कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए Current Affairs से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं. आप इन सवालों के जरिए कॉम्पिटेटिव एग्जाम की आसानी से तैयारी कर सकते हैं. 

Daily Current Affairs 18 December 2022: देखें 18 दिसंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 18 December 2022: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.

सवाल 1 - भारत सरकार ने किस देश के नागरिकों के 10000 USD मूल्य के भारतीय रपये नकद रखने की अनुमति दी है?
जवाब - श्रीलंका

सवाल 2 - हाल ही में Whatsapp Pay इंडिया के हेड ने इस्तीफा दिया है, उनका नाम क्या है?
जवाब - विनय चोलेटी

सवाल 3 - रिलायंस ग्रुप ने कहां FMCG ब्रांड "इंडिपेंडेंस" लांच किया हैय़
जवाब - गुजरात

सावल 4 - "रेहान अहमद" किस देश के सबसे युवा क्रिकेटर बने हैं?
जवाब - इंग्लैंड

सवाल 5 - किस राज्य सरकार ने सड़क दुर्घटना के कम करने के लिए 15 सूत्रीय रणनीति तैयार की है?
जवाब - हरियाणा

सवाल 6 - हाल ही में किस राज्य के "गमोचा" को GI Tag मिला है?
जवाब - असम

सवाल 7 - किस देश की राजधानी ने 2025 के बाद बनने वाले नए घरों के लिए सोलर पैनल को अनिवार्य किया है?
जवाब - जापान

सवाल 8 -  हाल ही में EIU द्वारा जारी "वर्ल्ड वाइट कास्ट ऑफ लिविंग इंडेक्स" में कौन शीर्ष पर रहा है?
जवाब - न्यू यॉर्क

सवाल 9 - किस देश ने औपचारिक रूप से यूरोपिय संघ में शामिल होने के लिए आवेदन किया है?
जवाब - कोसोवो

सवाल 10 - किसने अपनी नई पुस्तक "ब्रेवहार्टज ऑफ इंडिया" लिखी है?
जवाब - विक्रम संपत

Trending news