Daily Current Affairs 24 September 2022: देखें 24 सितंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स
Advertisement
trendingNow11364926

Daily Current Affairs 24 September 2022: देखें 24 सितंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 24 September 2022: हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं. 

Daily Current Affairs 24 September 2022: देखें 24 सितंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 24 September 2022: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं. 

सवाल 1 - 'उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़' ने लोक मंथन कार्यक्रम के तीसरे संस्करण का उद्घाटन कहां किया है?
जवाब - गुवाहटी 

सवाल 2 - कौन सी राज्य सरकार नवजात बच्चों की मौतों को रोकने के लिए पोर्टेबल उपकरण 'SAANS' का उपयोग करेगी?
जवाब - असम 

सवाल 3 - 'चेन्नई ओपन 2022' का खिताब किसने जीता है?
जवाब - लिंडा फ्रुहविर्तोवा 

सवाल 4 - हाल ही में चर्चा में रहा 'मूनलाइटिंग' किस क्षेत्र से संबंधित है?
जवाब - रोजगार 

सवाल 5 - Max Life Insurance Company ने किसे अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है?
जवाब - रोहित शर्मा और रितिका सजदेह

Daily Current Affairs 22 Sept 2022: देखें 22 सितंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

सवाल 6 - भारतीय युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए 'स्किल इंडिया' ने किसके साथ साझेदारी की है?
जवाब - सैमसंग 

सवाल 7 - सुप्रीम कोर्ट ने 'इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन' के संविधान में संशोधन की लिए किसे नियुक्त किया है?
जवाब - एल नागेश्वर राव 

सवाल 8 - किस राज्य की विधानसभा में महिला विधायकों के लिए एक दिन आरक्षित किया गया है?
जवाब - उत्तर प्रदेश 

सवाल 9 - साल 2023 के BRICS शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कौन सा देश करेगा?
जवाब - दक्षिण अफ्रीका 

सवाल 10 - भारत और किस देश के कोस्ट गार्ड ने चेन्नई तट पर संयुक्त अभ्यास किया है?
जवाब - अमेरिका

Trending news