Daily Current Affairs 27 July 2022: देखें 27 जुलाई 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स
Advertisement
trendingNow11275825

Daily Current Affairs 27 July 2022: देखें 27 जुलाई 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 27 July 2022: हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं. 

Daily Current Affairs 27 July 2022: देखें 27 जुलाई 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 27 July 2022: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं. 

सवाल 1 - "कारगिल विजय दिवस" कब मनाया गया है?
जवाब - 26 जुलाई को 

सवाल 2 - किस राज्य के मुख्यमंत्री ने पुलिस के लिए "स्मार्ट ई बीट" प्रणाली शुरू की है?
जवाब - हरियाणा 

सवाल 3 - किसे विश्व बैंक का 'मुख्य अर्थशास्त्री' नियुक्त किया गया है?
जवाब - इन्दरमीत गिल 

सवाल 4 - भारत ने किस देश के शरणार्थियों के लिए UNRWA में 2.5 अमेरिकी डॉलर का योगदान दिया है?
जवाब - फिलिस्तीन 

सवाल 5 - "दिलीप कुमार इन द शैडो ऑफ ए लैजेंड" नामक पुस्तक किसने प्रकाशित की है?
जवाब - फैसल फारुकी

Daily Current Affairs 26 July 2022: देखें 26 जुलाई 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

सवाल 6 - सशस्त्र बलों के बीच समन्वय बढ़ाने के लिए तीनों सेनाओं के संयुक्त थिएटर कमांड की स्थापना की घोषणा किसने की है?
जवाब - राजनाथ सिंह 

सवाल 7 - किसने भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए "क्रिएट फॉर इंडिया" अभियान शुरू किया है?
जवाब - स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) 

सवाल 8 - 'बजराम बेगज' ने किस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है?
जवाब - अल्बानिया 

सवाल 9 - अमर शहीद चंद्रशेखर की भव्य प्रतिमा कहां स्थापित की जाएगी?
सवाल - भोपाल 

सवाल 10 - हाल ही में किस देश के सकुराजिमा ज्वालामुखी में लगातार तीन दिन तक विस्फोट हुआ है?
जवाब - जापान

Trending news