Daily Current Affairs 28 November 2022: देखें 28 नवंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स
Advertisement
trendingNow11460837

Daily Current Affairs 28 November 2022: देखें 28 नवंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 28 November 2022: हम कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए Current Affairs से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं. आप इन सवालों के जरिए कॉम्पिटेटिव एग्जाम की आसानी से तैयारी कर सकते हैं. 

Daily Current Affairs 28 November 2022: देखें 28 नवंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स

Daily Current Affairs 28 November 2022: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.

सवाल 1 - 'अंतर्राष्ट्रीय इलेक्ट्रोटेक्निकल कमीशन' का उपाध्यक्ष कौन बना है?
जवाब - भारत

सवाल 2 - किस राज्य में स्वछता के मामले में इंदौर की तर्ज पर सफाई व्यवस्था का मसौदा तैयार किया जाएगा?
जवाब - उत्तर प्रदेश

सवाल 3 - किस देश की 'स्टेफनी फ्रापार्ट' पुरुषों के FIFA वर्ल्ड कप में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला बनी है?
जवाब - फ्रांस

सवाल 4 - भारत का पहला 'नाइट स्काई अभ्यारण' कहां स्थापित किया जा रहा है?
जवाब - जम्मू कश्मीर

सवाल 5 - किस दक्षिण भारतीय अभिनेत्री ने 'मोस्ट पॉपुलर फीमेल स्टार' का खिताब जीता है?
जवाब - सामंथा रुथ प्रभु

सवाल 6 - 'ऑपेरशन टर्टशील्ड' किस देश द्वारा लांच किया गया है?
जवाब - भारत

सवाल 7 - पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए 'डॉ मंगलम स्वामीनाथन राष्ट्रीय पुरस्कार 2022' से किसे सम्मानित किया गया है?
जवाब - विष्णु त्रिपाठी

सवाल 8 - हिन्द महासागर में रिम एसोसिएशन की मंत्रिपरिषद की 22वीं बैठक कहां आयोजित की गई है?
जवाब - बांग्लादेश

सवाल 9 - किसने 'इंडिया द मदर ऑफ डेमोक्रेसी' पुस्तक का विमोचन किसने किया है?
जवाब - धर्मेंद्र प्रधान

सवाल 10 - किसे पेरू के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है?
जवाब - बेटस्सी शावेज

Trending news