Daily Current Affairs 30 July 2022: हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.
Trending Photos
Daily Current Affairs 30 July 2022: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.
सवाल 1 - 'फैमिली डॉक्टर प्रोजेक्ट' लागू करने का निर्णय किस राज्य सरकार ने लिया है?
जवाब - आंध्र प्रदेश
सवाल 2 - किसने फॉर्मूला वन से सन्यास की घोषणा की है?
जवाब - सेबेस्टियन वेटल
सवाल 3 - ICC ने जुलाई में किन देशों को सदस्यता प्रदान की है?
जवाब - कंबोडिया, उज्बेकिस्तान और आइवरी कोस्ट
सवाल 4 - किस राज्य में 'बोनालू मोहोत्सव' शुरू हुआ है?
जवाब - तेलेंगाना
सवाल 5 - भारतीय नौसेना को पहला स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत मिला है, इसका नाम क्या है?
जवाब - आईएनएस विक्रांत (INS Vikrant)
Daily Current Affairs 29 July 2022: देखें 29 जुलाई 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स
सवाल 6 - किस देश में 300 सालों बाद 'लूलो रोज' नाम का सबसे बड़ा गुलाबी हीरा मिला है?
जवाब - अंगोला
सवाल 7 - किस राज्य सरकार ने 'मुख्यमंत्री नाश्ता योजना' शुरू की है?
जवाब - तमिलनाडु
सवाल 8 - किसे 'डिश्टिनगुइश्ड इंडो लॉजिस्ट फॉर 2021' पुरस्कार मिला है?
जवाब - जेफरी आर्मस्ट्रांग
सवाल 9 - हाल ही में 'डीपी वहलांग' किस राज्य के नए मुख्य सचिव बने हैं?
जवाब - मेघालय
सवाल 10 - किस नेशनल पार्क को दूसरा वार्षिक 'अंतर्राष्ट्रीय रेंजर पुरस्कार 2022' मिला है?
जवाब - ओरंग नेशनल पार्क