दिल्ली के सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए आवेदन शुरू, जानें जरूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow11149198

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए आवेदन शुरू, जानें जरूरी डिटेल

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अभिभावकों को छात्रों का 11 अप्रैल से 2 मई के बीच रजिस्ट्रेशन करना होगा.    

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए आवेदन शुरू, जानें जरूरी डिटेल

नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कक्षा छठी से कक्षा नौवीं तक के लिए दाखिले शुरू हो चुके हैं. दाखिले की प्रक्रिया आज यानी 11 अप्रैल 2022 से शुरू हो रही है. दाखिले की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी. इसमें पहले चरण में छात्रों के अभिभावकों को 11 अप्रैल से 2 मई के बीच रजिस्ट्रेशन करना होगा. अभिभावक दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म पास के सर्वोदय विद्यालय से ले सकते है. इसके अलावा वे रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिल्ली के शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट edudel.nic.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं. 

जो अभिभावक ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं, वे शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं. दाखिले के दूसरा चरण के लिए रजिस्ट्रेशन 1 जून से शुरू होंगे. वहीं तीसरे चरण के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 16 जुलाई से की जाएगी. 

अभिभावकों को रजिस्ट्रेशन फॉर्म में छात्र से जुड़ी पर्सनल डिटेल्स भरनी होगी. जैसे माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, आधार संख्या, बैंक खाता संख्या आदि. ज्यादा जानकारी के लिए अभिभावक शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

महाराष्ट्र में भीषण गर्मी का सितम जारी, स्कूलों के समय में होगा परिवर्तन

जरूरी डाक्यूमेंट्स
अभिभावक दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरते समय नीचे बताए गए डाक्यूमेंट्स को अपने साथ जरूर रखें. 
1. छात्र का पासपोर्ट साइज फोटो
2. जन्म प्रमाण पत्र
3. स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र 
4. पिछली कक्षा की मार्कशीट
5. निवास प्रमाण पत्र
6. जाति प्रमाण पत्र 
7. दिव्यांग छात्रों के लिए दिव्यांग श्रेणी का प्रमाण पत्र

इन बातों का रखें ख्याल
1. छात्रों का दाखिला ड्रा के तरीके से किया जाएगा. 
2. सुबह की शिफ्ट के लिए चयनित छात्रों की लिस्ट 4 मई को सुबह 11 बजे जारी की जाएगी.
3. वहीं शाम वाली शिफ्ट के लिए चयनित छात्रों की लिस्ट 4 मई को ही दोपहर 3 बजे जारी होगी.
4. लिस्ट जारी होने के बाद सभी स्कूल में 5 मई से 13 मई के बीच चयनित छात्रों का दाखिला किया जाएगा.
5. स्कूलों में सीटों के खाली रह जाने पर वेटिंग लिस्ट वाले छात्रों को 17 मई से 19 मई के बीच दाखिला दिया जाएगा. 
6. बता दें कि अगर आरक्षित कैटेगरी की सीटें खाली रह जाती हैं, तो उन सीटों पर अनारक्षित कैटेगरी के छात्रों को दाखिला दिया जाएगा. 

अभिभावक सोमवार से शनिवार तक सुबह वाली शिफ्ट के स्कूलों में 8:30 बजे से 11 बजे तक और शाम वाली शिफ्ट के स्कूलों में दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ले जाकर जमा कर सकते हैं.             

Trending news