General Knowledge Quiz: जो छात्र किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, वे नीचे दिए गए जनरल नॉलेज के सवालों के जरिए परीक्षा में पूछे जाने वाले GK सेक्शन की तैयारी कर सकते हैं.
Trending Photos
GK Quiz in Hindi: अगर आप किसी भी कॉम्पिटेटिव एग्जाम व अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ खास जनरल नॉलेज के प्रश्न लेकर आए हैं. जिसकी तैयारी कर आप आसानी से UPSC और SSC जैसे एग्जाम के जनरल नॉलेज वाले सेक्शन को क्लियर कर लेंगे.
सवाल 1 - कागज का आविष्कार किस देश में हुआ था?
(क) भारत
(ख) मिस्र
(ग) चीन
(घ) जर्मनी
जवाब 1 - (ग) चीन
- कागज का आविष्कार चीन में हुआ था. Cai Lun नामक व्यक्ति द्वारा पहली बार कागज का आविष्कार किया गया था. इन्होंने 202 ई.पू. में हान राजवंश के समय में कागज का आविष्कार किया था.
सवाल 2 - गौतम बुद्ध के बचपन का नाम क्या था?
(क) शुद्धोधन
(ख) राहुल
(ग) सिद्धार्थ
(घ) महावीर
जवाब 2 - (ग) सिद्धार्थ
- गौतम बुद्ध के बचपन का नाम सिद्धार्थ था. वहीं उनके पिता का नाम शुद्धोधन और उनकी माता का नाम माया देवी था.
सवाल 3 - भारतीय सशस्त्र बल (Indian Armed Forces) का सुप्रीम कमांडर कौन होता है?
(क) चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया
(ख) गवर्नर
(ग) प्रधानमंत्री
(घ) राष्ट्रपति
जवाब 3 - (घ) राष्ट्रपति
- भारतीय सशस्त्र बलों का सुप्रीम कमांडर राष्ट्रपति होता है. भारत के राष्ट्रपति के पास देश की तीनों सेनाओं (थल सेना, जल सेना, वायु सेना) की कमान होती है.
सवाल 4 - पोंगल किस राज्य का सबसे प्रसिद्ध त्योहार है?
(क) केरल
(ख) तमिलनाडु
(ग) कर्नाटक
(घ) आंध्र प्रदेश
जवाब 4 - (ख) तमिलनाडु
- पोंगल तमिल हिन्दुओं का एक प्रसिद्ध त्योहार है. यह हर साल 14-15 जनवरी को मनाया जाता है. दरअसल, यह त्योहार फसलों की कटाई के उत्सव के तौर पर मनाया जाता है.
सवाल 5 - टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था?
(क) जॉन लॉगी बेयर्ड
(ख) जॉन रॉबर्ट एच
(ग) स्टिफेन बेंटिंक
(घ) माइकल वी डॉन
जवाब 5 - (क) जॉन लॉगी बेयर्ड
- टेलीविजन का आविष्कार 27 जनवरी 1926 को जॉन लॉगी बेयर्ड द्वारा किया गया था.