Quiz: किस जानवर को हर चीज दोगुनी दिखाई देती है?
Advertisement
trendingNow11929796

Quiz: किस जानवर को हर चीज दोगुनी दिखाई देती है?

GK Quiz Question: आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. 

Quiz: किस जानवर को हर चीज दोगुनी दिखाई देती है?

General Knowledge Trending Quiz: नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.

सवाल 1 - ऐसा कौन सा जानवर है जो खाना नहीं खाता है?
जवाब 1 - जुगनू एक ऐसा जीव है जो न ही भोजन करता है और ना ही पानी पीता है.

सवाल 2 - ऐसा कौन सा जानवर है जिसके पास दिल नहीं होता?
जवाब 2 - बता दें कि वो एकमात्र जीव जैलीफिश है, जिसके पास दिल नहीं होता है.

सवाल 3 - ऐसा कौन सा प्राणी है जिसके 9 दिमाग होते हैं?
जवाब 3 - इस जीव का नाम है ऑक्टोपस है, 8 पैरों वाले इस जीव के 3 दिल और 9 दिमाग होते हैं जिसके बारे में जानकर कोई भी चौंक जाता है.

सवाल 4 - कौन सा जानवर है दूध और अंडा दोनों देता है?
जवाब 4 - प्लैटीपस और एकिड्ना. दोनो ही जीव दूध देते हैं मगर संतान पैदा करने के लिए अंडे देते हैं.

सवाल 5 - ऐसा कौन सा जीव है जो जन्म लेते ही अपनी मां को मार देता है?
जवाब 5 - बिच्छू पैदा होते ही मां को मार देता है.

सवाल 6 - किस जानवर को हर चीज दोगुनी दिखाई देती है?
जवाब 6 - दरअसल, हाथी वो इकलौता जानवर है, जिसे हर चीज दोगुना दिखाई देती है.

Trending news