GK Quiz Question: आपको यहां अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.
Trending Photos
General Knowledge Questions With Answers: ऐसा नहीं है कि जनरल नॉलेज सिर्फ इसलिए है कि आप कहीं एग्जाम देने जाएं तो इसका इस्तेमाल हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जाएं. जीके अगर आपकी अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ देने में सक्षम होंगे. यहां हम आपको जीके के सवाल और ऐसे ही जवाब बताने जा रहे हैं.
सवाल 1 - किस पक्षी को राजा माना जाता है ?
जवाब 1 - बाज को राजा माना जाता है.
सवाल 2 - धूल के प्रदूषण को रोकने वाला पेड़ कौन सा है ?
जवाब 2 - धूल के प्रदूषण को रोकने वाला पेड़ पीपल का है.
सवाल 3 - कौन सा पक्षी अपने बच्चों को दूध पिलाता है ?
जवाब 3 - चमगादड़ अपने बच्चों को दूध पिलाती है.
सवाल 4 - ऐसा कौन है जो दूध और अंडा दोनों देता है ?
जवाब 4 - प्लैटीपस और एकिड्ना. दोनो ही स्तनधारी जीव हैं मगर संतान पैदा करने के लिए अंडे देते हैं.
सवाल 5 - ऐसा कौन सा जानवर है जो अंडे देता है और पक्षी नहीं है ?
जवाब 5 - पक्षी और मछलियां ही एकमात्र ऐसे जानवर नहीं हैं जो अंडे देते हैं. कीड़े, कछुए, छिपकलियां और सरीसृप भी अंडे देते हैं.
सवाल 6 - अंधे जानवर कैसे जीवित रहते हैं ?
जवाब 6 - अंधी प्रजातियां अधिकतर रात्रिचर या भूमिगत कैटेगरी में आती हैं. वे अपना सारा नहीं तो ज़्यादातर समय अंधेरे में बिताते हैं.
सवाल 7 - सबसे ज्यादा सोने वाला जानवर कौन सा है ?
जवाब 7 - कोआला के बारे में कहा जाता है कि वह 24 घंटे में 22 घंटे सोता ही रहता है. इसे दुनिया का सबसे अधिक सोने वाला जानवर भी कहा जाता है.