Quiz: कौन सा जानवर है जो अपनी जीभ को नहीं हिला सकता है?
Advertisement
trendingNow11887654

Quiz: कौन सा जानवर है जो अपनी जीभ को नहीं हिला सकता है?

Fun General Knowledge Quiz Questions: जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं.

Quiz: कौन सा जानवर है जो अपनी जीभ को नहीं हिला सकता है?

Top Gk Questions: आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना.

सवाल 1 - ऐसा कौन सा पक्षी है जिसके पंख नहीं होते हैं?
जवाब 1 - कीवी, एपटरीगिडे परिवार और एपट्रीक्स जेनस का विश्व में पाया जाने वाला सबसे छोटा जीवित और न उड़ने वाला पक्षी है.

सवाल 2 - कौन सा जीव पानी में रहता है लेकिन पानी नहीं पीता है?
जवाब 2 - मेंढ़क ही वो जीव है जो पानी में रहता है लेकिन पानी नहीं पीता है.

सवाल 3 - इंसान अपने जीवन में कितने साल सोते हुए बिताता है?
जवाब 3 - इंसान अपने जीवन में करीब 25 साल सोते हुए बिताता है.

सवाल 4 - अंतरिक्ष में सूरज कैसा दिखाई देता है?
जवाब 4 - अगर अंतरिक्ष की बात करें तो यहां सूरज का रंग सफेद नजर आता है. अंतरिक्ष से, हमारा सूर्य प्रकाश के एक चमकदार गोले के रूप में दिखाई देता है.

सवाल 5 - किस जानवर का दूध डेंगू की बीमारी को ठीक करता है?
जवाब 5 - बकरी का दूध डेंगू की बीमारी को ठीक करता है.

सवाल 6 - कौन सा फूल हमेशा सूरज की तरफ देखता रहता है?
जवाब 6 - सूरजमुखी का फूल हमेशा सूरज की तरफ देखता रहता है.

सवाल 7 - कौन सा जानवर हमेशा खुश रहता है?
जवाब 7 - क्वाका ही वो जानवर है जो हमेशा खुश रहता है.

सवाल 8 - कौन सा जानवर है जो अपनी जीभ को नहीं हिला सकता है?
जवाब 8 - मगरमच्छ ही वो जानवर है जो अपनी जीभ को नहीं हिला सकता है.

Trending news