Quiz: कौन सी चीज गंदी होने पर सफेद हो जाती है?
Advertisement
trendingNow11892270

Quiz: कौन सी चीज गंदी होने पर सफेद हो जाती है?

Gk Questions and Answer: सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण कौशल है जो किसी भी व्यक्ति के लिए उपयोगी हो सकता है.

 

Quiz: कौन सी चीज गंदी होने पर सफेद हो जाती है?

GK Questions Answers PDF: जब भी पढ़ाई या नौकरी की बात आती है तो इसमें एक चीज अपने आप जुड़ जाती है और वो है जनरल नॉलेज. क्योंकि यह दोनों के लिए कॉमन होती है. जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं. इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे हैं.

सवाल 1 - किस देश में फोटो खींचना अपराध माना जाता है? 
जवाब 1 - तुर्कमेनिस्तान में फोटो खींचना अपराध माना जाता है.

सवाल 2 - भारत की किस नदी को वृद्ध गंगा कहा जाता है?
जवाब 2 - गोदावरी नदी को वृद्ध गंगा कहा जाता है.

सवाल 3 - दुनिया में चाय का उत्पादन सबसे ज्यादा किस देश में होता है?
जवाब 3 - दुनिया में चाय का उत्पादन सबसे ज्यादा भारत में होता है.

सवाल 4 - साबरमती नदी किस शहर के किनारे बहती है?
जवाब 4 - साबरमती नदी अहमदाबाद के किनारे बहती है.

सवाल 5 - किस देश में मृत्युदंड को समाप्त कर दिया गया है?
जवाब 5 - कजाकिस्तान ने मौत की सजा को समाप्त कर दिया है.

सवाल 6 - तारों का रंग किस पर निर्भर करता है?
जवाब 6 - तारों का रंग रेडियस पर निर्भर करता है.

सवाल 7 - कौन सी चीज गंदी होने पर सफेद हो जाती है?
जवाब 7 - ब्लैक बोर्ड गंदा होने पर सफेद हो जाता है.

सवाल 8 - अंग्रेजों ने पहला कारखाना कहां खोला था?
जवाब 8 - अंग्रेजों ने पहला कारखाना सूरत में खोला था.

Trending news