Indian Cricketer Salary: क्रिकेटर्स को मिलती है इतनी सैलरी, हर साल खरीद लें एक Rolls Royce
Advertisement
trendingNow1906572

Indian Cricketer Salary: क्रिकेटर्स को मिलती है इतनी सैलरी, हर साल खरीद लें एक Rolls Royce

Indian Cricketer Salary: बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) इन खिलाड़ियों को साल भर क्रिकेट खेलने के पैसा देता है, लेकिन कितना? आइए जानते हैं...

 

विराट कोहली- रोहित शर्मा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: Indian Cricketer Salary: कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को बीच में ही रोकना पड़ा. लेकिन अब भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य इंग्लैंड में होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारी कर रहे हैं. पूरे साल धुंआधार क्रिकेट खेलने वाले इन खिलाड़ियों को सैलरी मिलती है. बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) इन खिलाड़ियों को साल भर क्रिकेट खेलने के पैसा देता है, लेकिन कितना? आइए जानते हैं...

भारत का 'सबसे ज्यादा पढ़ा लिखा' क्रिकेट, डिग्री ऐसी कि NASA में नौकरी मिल जाए

ग्रेड के हिसाब से मिलती है सैलरी
दरअसल, भारत के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों का BCCI के साथ अनुबंध होता है. इस अनुबंध के आधार पर साल भर पर मिलने वाली रकम तय होती है. अनुबंध के चार ग्रेड होते हैं. ग्रेड ए प्लस, ए, बी और सी. ग्रेड ए प्लस के खिलाड़ियों को हर साल 7 करोड़ रुपये दिए जाते हैं. यह रकम इतनी है कि इससे आसानी से एक Rolls Royce खरीदी जा सकती है. वहीं, ग्रेड ए के खिलाड़ियों को 5 करोड़, ग्रेड बी के खिलाड़ियों को 3 करोड़ और ग्रेड सी के खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये दिए जाते हैं.

IAS Success Story: न्यूज़पेपर बांटकर भरी स्कूल की फीस, उधार के नोट्स से बन गए IAS 

इन तीन खिलाड़ियों की मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी
ग्रेड ए प्लस में इस वक्त तीन ही खिलाड़ी शामिल है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह. इसके अलावा रविंद्र जडेजा समेत करीब 10 खिलाड़ी ग्रेड ए में शामिल हैं. 

मैच खेलने के भी मिलते हैं पैसे
इसके अलावा खिलाड़ियों को मैच खेलने के भी पैसे मिलते हैं, जिसे मैच फीस कहा जाता है. अनुबंध के इतर एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख, एक वनडे खेलने के लिए 6 लाख और टी-20 खेलने के लिए 3 लाख रुपये मिलते हैं. इसकेसअलावा मैच में प्रदर्शन के आधार पर बोनस भी दिया जाता है. 

पैसे का असली स्रोस है IPL और स्पॉन्सरशिप
खिलाड़ियों BCCI के अलावा IPL के जरिए भी मोटी रकम हासिल करते हैं. इसके अलावा वह कई किस्म के वस्तुओं को विज्ञापन करते हैं. उन विज्ञापन का पैसा लेते हैं. यहां तक कि बल्ले पर लगने वाले स्टीकर्स भी  स्पॉन्सरशिप के जरिए ही मिलते हैं. 

Trending news