JAC 12th Toppers List: झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स के टॉपर्स की लिस्ट, जानिए कौन रहा अव्वल
Advertisement
trendingNow11716068

JAC 12th Toppers List: झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स के टॉपर्स की लिस्ट, जानिए कौन रहा अव्वल

JAC 12th Arts Commerce Toppers 2023: कक्षा 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स संकाय के स्टूडेंट्स को झारखंड बोर्ड (Jharkhand Board) की ओर से जारी होने वाले इन दो स्ट्रीम के नतीजों का  बेसब्री से इंतजार था. यहां देखिए किस स्ट्रीम में किसने बाजी मारी है.  

JAC 12th Toppers List: झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स के टॉपर्स की लिस्ट, जानिए कौन रहा अव्वल

JAC 12th Arts And Commerce Toppers 2023: झारखंड बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो चुका है. झारखंड एकेडमी काउंसिल (Jharkhand Academic Council) ने कक्षा 12वीं आर्ट्स और झारखंड बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो चुका है. झारखंड एकेडमी काउंसिल (Jharkhand Academic Council) ने कक्षा 12वीं आर्ट्स कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इससे पहले कक्षा 10वीं के नतीजे और 12 वीं साइंस स्ट्रीम के परीक्षा परिणामों की घोषणा पहले की कर दी थी. यहां जानिए की आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम में कहां से किसने बाजी मारी है और पूरे स्टेट में किसने टॉप किया है. 

कशिश प्रवीण ने इस साल आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया है. वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में सृष्टि कुमारी के 480 नंबर, महविश परवीन के 479 नंबर और रिया कुमारी के 475 नंबर आए हैं. स्टूडेंट्स झारखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in या jacresults.com पर रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. मार्कशीट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा. 

आर्ट्स में ये रहे टॉपर 
पहले स्थान पर कशिश परवीन - 469 अंक
दूसरे स्थान पर दीक्षा साहू - 465 अंक 
तीसरे स्थान पर सुधांशु कुमार - 464 अंक

कॉमर्स में ये रहे टॉपर 
पहले स्थान पर सृष्टि कुमारी - 480 अंक
दूसरे स्थान पर मोहिश परवीन - 479 अंक
तीसरे स्थान पर रिया कुमारी - 475 अंक

ऐसे चेक करें JAC 12th Result का रिजल्ट
सबसे पहले जेएसी की ऑफिशियल वेबसाइट – jacresults.com पर जाएं.
अब होम पेज पर जेएसी कक्षा 12वीं Arts, Commerce Result लिंक पर क्लिक करें.
स्टूडेंट्स अपने क्रेडिन्शियल डालें और लॉगिन करें. 
इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करते मार्कशीट खुल जाएगी.
अब मार्कशीट का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें.

Trending news