JEE Main 2023: सेशन 2 की परीक्षा की Answer Key इस समय होगी जारी, जानें कब आएगा Result
Advertisement
trendingNow11654465

JEE Main 2023: सेशन 2 की परीक्षा की Answer Key इस समय होगी जारी, जानें कब आएगा Result

JEE Main 2023 Session 2 Answer Key: जेईई मेन 2023 के प्रोविजनल आंसर की के खिलाफ आब्जेक्शन दर्ज करवाने के लिए छात्रों को 200 रुपये प्रति प्रश्न प्रोसेसिंग फीस जमा करानी होगी.

JEE Main 2023: सेशन 2 की परीक्षा की Answer Key इस समय होगी जारी, जानें कब आएगा Result

JEE Main 2023 Session 2 Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जेईई मेन 2023 के सेशन 2 की परीक्षा संपन्न कराई जा चुकी है. परीक्षा के लिए उपस्थित हुए सभी छात्र अब परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में बता दें कि जल्द ही, NTA जेईई मेन 2023 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर देगा.

बता दें कि जेईई मेन 2023 के सेशन 2 की परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी. B.E/B Tech की परीक्षा का आयोजन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और B.Arch/B Planning की परीक्षा का आयोजन दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक किया गया था.

बता दें कि जेईई मेन का रिजल्ट फाइनल आंसर की के आधार पर जारी किया जाएगा. जेईई मुख्य सूचना बुलेटिन में एनटीए ने कहा, "जेईई (मेन) - 2023 के परिणाम/एनटीए स्कोर की घोषणा के बाद आंसर की के संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं की जाएगी."

फाइनल आंसर की अप्रैल के तीसरे सप्ताह में जारी होने की संभावना है, जबकि प्रोविजनल आंसर की अगले सप्ताह जारी होने की उम्मीद है. वहीं, जेईई मेन 2023 के सेशन 2 के परिणाम अप्रैल के अंतिम सप्ताह में घोषित किए जा सकते हैं. 

जेईई मेन 2023 के प्रोविजनल आंसर की के खिलाफ आब्जेक्शन दर्ज करवाने के लिए छात्रों को 200 रुपये प्रति प्रश्न प्रोसेसिंग फीस जमा करानी होगी.

JEE Main 2023 Session 2 Answer Key: जानें कैसे डाउनलोड करें जेईई मेन 2023 प्रोविजनल आंसर की 

1. सबसे पहले इस आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
2. इसके बाद जेईई मेन 2023 सेशन 2 आंसर की के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप यहां लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
4. आपकी जेईई मेन 2023 सेशन 2 की आंसर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
5, आप इसे भविष्य के लिए डाउनलोड कर और इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.

जेईई मेन 2023 की प्रवेश परीक्षा का दूसरा/अप्रैल सेशन 6 , 8, 10, 11, 12, 13 और 15 अप्रैल, 2023 को आयोजित किया गया था. इस सेशन में लगभग 9.4 लाख छात्रों के लिए, एनटीए ने जेईई मेन 2023 की परीक्षा आयोजित की थी. एनटीए द्वारा भारत के बाहर के 15 शहरों सहित देश भर के लगभग 330 शहरों में परीक्षा का आयोजन किया गया था.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी।

Trending news