नई दिल्ली: Jindagi Ke Topper: 'कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों', कवि दुष्यंत कुमार की ये पंक्तियां किसी भी व्यक्ति को इंस्पायर कर सकती हैं. खैर, यहां किसी ने आसमान में पत्थर तो नहीं उछाला, लेकिन एक बेल्जियन-ब्रिटिश पायलट ज़ारा रदरफोर्ड (Zara Rutherford) इन दिनों खूब चर्चा बटोर रही हैं. जिन्होंने महज 19 साल की उम्र में अपने छोटे से एयरप्लेन में पूरी दुनिया का चक्कर लगाकर इतिहास रच दिया. ज़ी मीडिया की सीरीज 'जिंदगी के टॉपर' में आज पढ़ें उनका इंस्पायरिंग सफर...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे कम उम्र की महिला बनीं ज़ारा
18 अगस्त 2021 को बेल्जियम से उड़ान भरने वालीं 19 साल की ज़ारा ने बुधवार को जर्मनी में लैंडिंग करने के साथ ही नया रिकॉर्ड बनाया. 155 दिन में सफर पूरा करने वालीं ज़ारा इस मुकाम को हासिल करने वाली सबसे कम उम्र की महिला बनीं. 


ज़ारा से पहले अफगानी मूल की अमेरिकन शायस्ता वैस (Shaesta Wais) के नाम यह रिकॉर्ड था. उन्होंने 2017 में 30 साल की उम्र में यह मुकाम हासिल किया था. वहीं पुरुषों में अमेरिका के मैंसन एंड्र्यू (Manson Andrew) के नाम यह रिकॉर्ड स्थापित है, जिन्होंने 2018 में महज 18 साल की उम्र में विश्व रिकॉर्ड बनाया था. 


यह भी पढ़ेंः- जिंदगी के 'टॉपर': पढ़ाई ही सबकुछ नहीं! जानिए 12वीं पास कोहली कैसे बने दुनिया के No-1 बल्लेबाज


5100 किलोमीटर का सफर किया तय 
ज़ारा ने अपने शार्क अल्ट्रालाइट (Shark Ultralight) एयरप्लेन की मदद से 51000 किलोमीटर का सफर करीब 5 महीने में पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 41 देशों की यात्रा की और 5  देशों में ठहर कर आराम किया.


बनना चाहती हैं स्पेस ट्रैवलर 
ज़ारा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह स्पेस ट्रैवलर बनना चाहती हैं. अपने सपनों को पूरा कर वह अपनी सभी महत्त्वकांक्षाओं को पूरा करेंगी. उन्हें यकीन है कि वह अपने काम से दुनियाभर की महिलाओं को साइंस की मदद से अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए इंस्पायर करना चाहती हैं. 


खराब मौसम ने लंबा किया सफर
अपने शार्क अल्ट्रालाइट प्लेन से सफर करने से पहले उन्हें लगा था कि तीन महीनों में सफर पूरा हो जाएगा. लेकिन खराब मौसम और कुछ देशों में वीजा की वजह से हुई परेशानी के बाद उन्हें करीब 5 महीने लग गए. 


यह भी पढ़ेंः- जिंदगी के टॉपर: क्लास में थे सबसे कमजोर, 18 की उम्र में छोड़ी पढ़ाई; जानें बॉक्सिंग लीजेंड मुहम्मद अली की कहानी


पृथ्वी के दोनों बिंदुयों को छुआ
अमेरिका में वीजा के कारण ठहरने के बाद वह एक महीने के लिए अलास्का में खराब मौसम के कारण आगे नहीं बढ़ सकीं. अपने सफर के दौरान उन्होंने उड़ान के सफर को पूरा करने के साथ ही रिकॉर्ड बनाने के लिए दुनिया के दोनों बिंदुओं को छुआ. 


यह भी पढ़ेंः- जिंदगी के 'टॉपर': पिता चाहते थे सेना में जाए बेटा ! Cricket के लिए जडेजा ने छोड़ी पढ़ाई, आज हैं टीम इंडिया की 'रीढ़'


WATCH LIVE TV