Knowledge: क्या सड़क के किनारे बने नीले-पीले रंग का मतलब जानते हैं?
Advertisement
trendingNow1936499

Knowledge: क्या सड़क के किनारे बने नीले-पीले रंग का मतलब जानते हैं?

क्या आप इनके रंगों के बारे में जानते हैं. आज के Knowledge हम आपको इन रंगों के मतलब के बारे में बताएंगे...

Knowledge: क्या सड़क के किनारे बने नीले-पीले रंग का मतलब जानते हैं?

नई दिल्ली: जीवन में से अगर कोरोना काल को हटा दें, तो हम हमेशा से सफर करते रहते हैं. जब कभी हाईवे या लंबी दूरी के यात्रा पर निकले, तो सड़क के किनारे कुछ पत्थर दिखाए दे जाते हैं.  इन पत्थर पर दूरी लिखी होती है. साथ ही साथ इनका अलग-अलग रंग भी होता है. कोई हरा होता है, कोई पीला होता, तो कोई-कोई काला या नारंगी भी होता है. इन पत्थरों को माइलस्टोन कहा जाता है. लेकिन क्या आप इनके रंगों के बारे में जानते हैं. आज के Knowledge हम आपको इन रंगों के मतलब के बारे में बताएंगे...

इसे भी पढ़ें- Knowledge: क्या आप जानते हैं हवाई जहाज में भी होते हैं हॉर्न?  

पीले रंग के माइलस्टोन का मतलब 
अगर आपको किसी सड़क के किनारे पर पीले रंग का माइलस्टोन दिखाई देता है, तो समझ जाइए कि आप आप नेशनल हाइवे पर सफर कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, अभी देश में करीब 1.01 लाख किलोमीटर तक नेशनल हाईवे का जाल फैला है. देश में इन सड़कों की जिम्मेदारी नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के कंधों पर है. 

हरे रंग के माइलस्‍टोन का मतलब
अगर आपको हरे रंग का माइलस्टोन दिखे, तो समझिए वह सड़क स्टेट हाइवे है. इसका निर्माण राज्य सरकारें कराती हैं. इसके आगे अक्सर SH लिखा जाता है. जानकारी के मुताबिक, देश में स्‍टेट हाइवे की कुल लंबाई 1.76 लाख किलोमीटर है.

सफेद या काले रंग के माइलस्टोन का मतलब
सफेद या काले रंग का माइलस्टोन आपको अक्सर दिख जाते हैं. दअरसल, यह डिस्ट्रिक्‍ट की सड़कों के बारे में जानकारी दी जाती है. इसका निमार्ण लोकल प्रशासन करता है. कभी-कभी इसके लिए नीले रंग का भी इस्तेमाल किया जाता है. 

नारंगी रंग के माइलस्टोन का मतलब
अगर आप गांव में सफर कर रहे या फिर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क पर चल रहे हैं, तो आपको नारंगी रंग का माइलस्टोन दिख जाएगा.  इस वक्त देश में ऐसी सड़कों पर काफी जोर है, ताकि गांवों को शहरों से जोड़ा जा सके. 

Trending news