Why JCB Machine is Yellow in Colour: दरअसल, जेसीबी मशीन का असली नाम जेसीबी नहीं हैं और पहले इस मशीन का रंग लाल या फिर सफेद हुआ करता था.
Trending Photos
Why JCB Machine is Yellow in Colour: आपने कई अपने आस-पास या फिर किसी ना किसी कंस्ट्रक्शन साइट पर पीले रंग की JCB मशीन जरूर देखी होगी. इस मशीन के जरिए बड़ी से बड़ी बिल्डिंग का कंस्ट्रक्शन करना काफी आसान हो जाता है. इस मशीन का इस्तेमाल कई कामों के लिए किया जाता है, लेकिन क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि आखिर दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाली इन JCB मशीन का रंग पीला ही क्यों होता है? या फिर इस मशीन को JCB मशीन ही क्यों बोतले हैं और क्या है उसका मतलब? अगर आप इन सवालों के जवाब नहीं जानते, तो कोई बात नहीं आज हम आपको इसकी असली वजह बताएंगे.
पहले लाल और सफेद रंग की होती थी JCB
दरअसल, पहले इस मशीन का रंग लाल या फिर सफेद हुआ करता था, लेकिन कंस्ट्रक्शन साइन पर काम चलने के दौरान ये मशीनें अपने रंग की वजह से दूर से नजर नहीं आती थीं. जिस कारण इस मशीन के रंग को बदलने का फैसला किया गया. काफी रिसर्च के बाद यह तय किया गया कि दुनियाभर में इन मशीनों का रंग पीला रखा जाएगा.
इसलिए JCB का रंग होता है पीला
दरअसल, इन मशीनों का रंग पीला इसलिए रखा गया क्योंकि बाकी अन्य रंगों की तुलना में पीले रंग में 1.24 गुना ज्यादा आकर्षण होता है. इसी वजह से इन मशीनों को कंस्ट्रक्शन साइट पर दूर से भी आसानी से देखा जा सकता है. इसके अलावा बता दें कि अगर आप पिले रंग को डायरेक्ट ना भी देखें, तो भी उसकी झलक आपकी आंखों तक पहुंच जाती है.
जानें क्या है JCB मशीन का असली नाम
अब बात करें इस मशीन की, तो असल में इस मशीन का नाम JCB मशीन नहीं है. दरअसल, JCB इस मशीन को बनाने वाली कंपनी का नाम है, जो कंपनी के मालिक और ब्रिटिश अरबपति Joseph Cyrill Bamford के नाम पर पड़ा है. वहीं, इस मशीन का असली नाम बैकहो लोडर (Backhoe Loader) हैं.