Knowledge: कार की शीशे पर ये लाइन्स फैशन के लिए नहीं बनाए जाते, जानिए क्या करते हैं काम
Advertisement
trendingNow1904939

Knowledge: कार की शीशे पर ये लाइन्स फैशन के लिए नहीं बनाए जाते, जानिए क्या करते हैं काम

 ये कोई फैशन नहीं है. ना ही गाड़ी को सुंदर बनाने के लिए लगाया जाता है. बल्कि ये बड़े काम की है. आज के Knowledge पैकेज में हम आपको इसी के बारें में बताएंगे.

 Knowledge: कार की शीशे पर ये लाइन्स फैशन के लिए नहीं बनाए जाते, जानिए क्या करते हैं काम

नई दिल्ली:  हमने आस-पास कितने गाड़ियों को आते जाते देखा होगा. हो सकता है कि आपके पास भी कार हो. कई बार कार के पीछे वाले शीशे में लाइन्स बनी होती है. आज-कल की कई गाड़ियों में ऐसा देखने को मिलती है. महंगी गाड़ियों में अक्सर दिख जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये कोई फैशन नहीं है. ना ही गाड़ी को सुंदर बनाने के लिए लगाया जाता है. बल्कि ये बड़े काम की है. आज के Knowledge पैकेज में हम आपको इसी के बारें में बताएंगे.

Prime Minister Salary: जिनके कंधों पर पूरे देश का भार, ऐसे प्रधानमंत्री को कितनी मिलती है सैलरी? 

कहा जाता है Defogger Lines
कार शीशे पर लगी, इन लाइन्स को डिफॉगर्स लाइन्स कहा जाता है. दरअसल, यह एक किस्म की तकनीक है. जिसके मदद से शीशे पर से भाप हटाई जाती है. जब मौसम में आदर्ता की वजह से शीशे पर भाप जम जाती है, जो ड्राइवर को पीछे देखने में दिक्कत होती है. ऐसे में इन लाइन्स में गर्म हवाएं निकती हैं और शीशे का साफ कर देती है.

Success Story: सिक्योरिटी गार्ड के बेटे ने हिंदी मीडिया से पढ़कर, ऐसे क्रैक किया UPSC 

कैसे करती हैं काम
ये लाइन्स बिजली यानी इलेक्ट्रिक्स से चलती है. इन्हें कार में से ही बिजली दी जाती है. जैसे लाइट्स और स्पीकर्स को दिया जाता है. दरअसल, मेकर्स हीटिंग फिलामेंट्स का इस्तेमाल करते हैं. जो सतह को गर्म करती है. जैसी ही इलेक्ट्रिक इसमें गुजरती है, फिलामेंट गर्म हो जाती है. और ग्लास साफ हो जाता है. 

Trending news