Lucknow University: लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. जो स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी के स्नातक कार्यक्रमों में दाखिला लेने के इच्छुक हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Trending Photos
Lucknow University Admission 2023-24: ऐसे स्टूडेंट्स जो उत्तर प्रदेश की लखनऊ यूनिवर्सिटी के नए शिक्षण सत्र में दाखिला लेना चाहते हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow University) ने एकेडमिक सेशन 2023-24 के लिए ग्रेजुएशन (Graduation) और यूजी व्यावसायिक कार्यक्रमों (UG Vocational Programs) में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है.
आवेदन प्रक्रिया 31 मई 2023 को समाप्त होगी. स्टूडेंटस यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट lkouniv.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. यहां स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए आवेदन करने का आसान तरीका दिया जा रहा है.
आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें
लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाने के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट्स 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं.््््््््््््
लखनऊ यूनिवर्सिटी की ओर से एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 15 जून से 25 जून 2023 तक आयोजित की जाएगी.
वहीं, प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट का ऐलान 7 जुलाई 2023 को किया जाएगा.
काउंसलिंग प्रोसेस
पहले काउंसलिंग राउंड का आयोजन 10 जुलाई से शुरू होगा, जो 14 जुलाई, 2023 तक चलेगा.
सेकंड राउंड की प्रक्रिया 16 जुलाई से 21 जुलाई 2023 तक चलेगी.
जबकि, तीसरे राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई 2023 तक जारी रहेगी.
लखनऊ विश्वविद्यालय यूजी प्रवेश 2023 के लिए ऐसे आवेदन कैसे करें
स्टूडेंट्स सबसे पहले यूनिवर्सिटी कूी आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाएं.
इसके बाद रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें.
अब स्टूडेंट्स अपनी एजुकेशन डिटेल्स दर्ज करें.
इसके बाद फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें.
अब निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
आवेदन फॉर्म अच्छी तरह से चेक करके सबमिट कर दें.
भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.