HBD Madhuri Dixit: 9 साल के उम्र में मिल गई थी स्कॉलरशिप, माधुरी के पास है कमाल की डिग्री
Advertisement
trendingNow1901129

HBD Madhuri Dixit: 9 साल के उम्र में मिल गई थी स्कॉलरशिप, माधुरी के पास है कमाल की डिग्री

माधुरी में बचपन से डांस करने का जूनन था. बताया जाता है कि तीन साल की उम्र से माधुरी ने डांस करना शुरू कर दिया था.

माधुरी दीक्षित (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: HBD Madhuri Dixit: बॉलीवुड (Bollywood) के संदर्भ में जब-जब डांस शब्द का नाम लिया जाएगा, लोग माधुरी दीक्षित को भूल नहीं पाएंगे. दशकों तक अपने डांस और एक्टिंग के जरिए लोगों के दिलों पर राज करने वाली धक-धक गर्ल का आज यानी 15 मई को जन्मदिन है. डांस और एक्टिंग के अलावा माधुरी दीक्षित के पास एक और जबरदस्त स्किल है. दरअसल, वो एक शानदार स्टूडेंट्स रही हैं. डॉ श्रीराम नेने से शादी करने वाली इस एक्ट्रेस ने खुद भी इस क्षेत्र में पढ़ाई की है. आइए जानते हैं माधुरी की एजुकेशनल बैकग्राउंड के बारे में...

Knowledge: आखिर प्याज काटते ही आंखों से आंसू क्यों आ जाते हैं? बदल गया एंजाइम का नाम

डांस में मिला स्कॉलरशिप 
माधुरी दीक्षित का जन्म 15 मई को मुंबई की ब्राह्मण फैमली में हुई. माधुरी में बचपन से डांस करने का जूनन था. बताया जाता है कि तीन साल की उम्र से माधुरी ने डांस करना शुरू कर दिया था. आठ साल की उम्र में वह कथक सीख चुकी थीं. वह प्रोफेशनल कथक डांसर बन गई. एक इंटरव्यू के दौरान माधुरी ने बताया था कि मुझे 9 साल की उम्र में बतौर कथक डांसर स्कॉलरशिप मिली. जब 7-8 साल की थी तब मैं त्यौहारों में डांस किया करती थी.  उस समय वहां मौजूद एक पत्रकार ने लिखा था कि बच्ची मंच पर छा गई. 

माधुरी दीक्षित के पास है डिग्री 
डांस के अलावा माधुरी दीक्षित पढ़ने में काफी अव्वल थीं. उनकी शुरुआती पढ़ाई डिवाइन चाइल्ड स्कूल, अंधेरी (मुंबई) से हुई. हालांकि, पढ़ाई के समय में भी वह ड्रामा और डांस जैसे क्षेत्रों में काफी अव्वल थीं. लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब वह डॉक्टर बनाना चाहती थीं. उनके माता-पिता की भी यही इच्छा थी. ऐसे वह सांइस स्ट्रीम से पढ़ीं. मुंबई यूनिवर्सिटी एक कॉलेज से वह बीएसई करने लगीं. इस दौरान उन्होने माइक्रोबाइलॉजी की पढ़ाई की. हालांकि, इस दौरान वह एक्टिंग में जाने का फैसला लिया. माधुरी के पास बीएसई की डिग्री मौजूद है. 

Trending news