NEET 2023: देश के 6 मेडिकल कॉलेजों को मिली मंजूरी, MBBS की बढ़ेंगी 600 से ज्यादा सीटें
Advertisement
trendingNow11592366

NEET 2023: देश के 6 मेडिकल कॉलेजों को मिली मंजूरी, MBBS की बढ़ेंगी 600 से ज्यादा सीटें

NEET UG 2023: इस साल नीट 2023 की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए देश भर में MBBS की 1 लाख से ज्यादा सीटें उपलब्ध रहेंगी.

NEET 2023: देश के 6 मेडिकल कॉलेजों को मिली मंजूरी, MBBS की बढ़ेंगी 600 से ज्यादा सीटें

NEET UG 2023: नीट यूजी 2023 की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है. देश में 6 नए मेडिकल कॉलेज ओपन करने का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें करीब 600 से अधिक सीटों पर मेडिकल स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा. बता दें कि नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने 6 नए मेडिकल कॉलेजों को एलओपी जारी कर दी है. कमीशन के इस कदम के बाद देश भर में MBBS की सीटें 1 लाख के पार पहुंच जाएंगी. 

यहां खुलेंगे 6 नए मेडिकल कॉलेज 
बता दें कि ये 6 नए मेडिकल कॉलेज असम और आंध्र प्रदेश में खोले जाएंगे. असम में 2 और आंध्र प्रदेश में 4 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे. वहीं, असम के कोकराझार औप नौगांवा में स्थित मेडिकल कॉलेज को भी अनुमति दे दी गई है, जहां MBBS की 100-100 सीटें हैं. 

देश में MBBS की कुल 99,763 सीटें
आंध्र प्रदेश के विजयनगर, नांदयाल, राजमहेंद्रवरम और मछलीपट्टम में 4 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे. बता दें अब तक देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 654 है, जिसमें MBBS की कुल 99,763 सीटें हैं. हालांकि, साल 2022 में देश के 645 मेडिकल कॉलेजों में दाखिले हुए थे, जिसमें से 325 सरकारी और 320 डीम्ड व प्राइवेट कॉलेज थे.

इस साल होंगी MBBS की सीटें 1 लाख पार 
मीडिया रिपोर्टेस के मुताबिक, मध्य प्रदेश का सतना और असम का नालबाड़ी कॉलेज कभी भी शुरू हो सकता है. सतना मेडिकल कॉलेज में MBBS की कुल 150 सीटे हैं. उम्मीद है कि नीट यूजी 2023 की परीक्षा से पहले इन्हें भी लेटर ऑफ परमिशन जारी कर दिए जाएंगे. ऐसे में इस साल नीट 2023 की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए देश भर में MBBS की 1 लाख से ज्यादा सीटें उपलब्ध रहेंगी.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news