NEET UG Counselling 2022: राउंड 1 चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू, इस दिन जारी होगा सीट अलॉटमेंट रिजल्ट
Advertisement
trendingNow11395698

NEET UG Counselling 2022: राउंड 1 चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू, इस दिन जारी होगा सीट अलॉटमेंट रिजल्ट

NEET UG Counselling 2022: नीट यूजी 2022 की च्वाइस-फिलिंग और लॉकिंग प्रक्रिया आज 11 बजे से शुरू हो गई है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट- mcc.nic.in पर जाकर अपनी चॉइस फिल और लॉक कर सकते हैं.

NEET UG Counselling 2022: राउंड 1 चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू, इस दिन जारी होगा सीट अलॉटमेंट रिजल्ट

NEET UG Counselling 2022: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG) 2022 की च्वाइस-फिलिंग और लॉकिंग प्रक्रिया आज 11 बजे से शुरू हो गई है. जिन छात्रों ने राउंड वन नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे 18 अक्टूबर (रात 11:50 बजे) तक आधिकारिक वेबसाइट- mcc.nic.in पर जाकर अपनी चॉइस फिल और लॉक कर सकते हैं. हालांकि, आधिकारिक काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, नीट यूजी चॉइस-फिलिंग और लॉकिंग प्रक्रिया 14 से 17 अक्टूबर के बीच आयोजित की जानी थी. नीट यूजी काउंसलिंग 2022 की रजिस्ट्रेशन विंडो 17 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेगी.

एमसीसी (MCC) सरकारी कॉलेजों (Government Colleges) में 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा (AIQ) की सीटों के लिए नीट यूजी काउंसलिंग (NEET UG Counselling) आयोजित कर रहा है. इसके अलावा डीम्ड / केंद्रीय विश्वविद्यालयों (Deemed/Central Universities) , ईएसआईसी / एएफएमएस (ESIC/AFMS), एम्स (AIIMS), जेआईपीएमईआर (JIPMER) और बीएससी नर्सिंग (BSc Nursing) में 100 प्रतिशत सीटों के लिए इसका आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि जिन छात्रों ने नीट काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे चॉइस भरने और लॉक करने के पात्र हैं. छात्रों को सुझाव दिया जाता है कि वे अपनी प्रेफरेंस के ऑर्डर में अपनी चॉइस भरें और उसे लॉक करने से पहले वेरिफाई जरूर कर लें क्योंकि एक बार लॉक होने के बाद चॉइस को संशोधित नहीं किया जा सकेगा.

NEET UG Counselling 2022: ऐसे फिल करें चॉइस 
1. छात्र एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
2. इसके बाद 'UG Medical Counselling' के टैब पर क्लिक करें और अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करें.
3. अब आप यहां चॉइस फिलिंग पोर्टल पर जाएं और प्रेफरेंस के ऑर्डर में ज्यादा से ज्यादा चॉइस फिल करें.
4. इसके बाद आप अपनी प्रेफरेंस को लॉक करें और सबमिट टैब पर क्लिक करें. 
5. आप भविष्य के लिए कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.

नीट यूजी काउंसलिंग में रजिस्टर्ड छात्रों का वेरिफिकेशन 17 अक्टूबर से 18 अक्टूबर के बीच किया जाएगा. एमसीसी 21 अक्टूबर, 2022 को नीट यूजी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट (MCC NEET UG Round 1 Seat Allotment Result) जारी करेगा. बता दें कि नीट यूजी NEET UG काउंसलिंग प्रक्रिया चार राउंड में आयोजित की जाएगी, जिसमें एआईक्यू राउंड 1, एआईक्यू राउंड 2, एआईक्यू मोप-अप राउंड और एआईक्यू स्ट्रे वेकेंसी राउंड शामिल हैं.

Trending news