NEET UG Result 2021: नीट यूजी एग्जाम 2021 के नतीजों की घोषणा जल्द ही होने वाली है. अभ्यर्थी नीट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नतीजों के बारे में जानकारी जुटा सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्लीः NEET UG Result 2021 Updates: नीट यूजी एग्जाम 2021 (NEET UG Exam Result 2021) का रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है. बॉम्बे हाईकोर्ट के रिजल्ट के रोक के आदेश को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार NTA जल्द ही NEET (UG) रिजल्ट के बारे में ऑफिशियल सूचना जारी करेगा. ऐसे में यहां जानें रिजल्ट घोषित होने के बाद अभ्यर्थियों के लिए एडमिशन प्रोसेस क्या रहने वाली है.
कटऑफ लिस्ट होगी जारी (NEET UG 2021 Cut Off List)
नीट (UG) एग्जाम के नतीजों को अभ्यर्थी एनटीए और नीट की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं. एग्जाम रिजल्ट के बाद कॉलेजों की कटऑफ लिस्ट जारी की जाएगी. कटऑफ के आधार पर ही एडमिशन प्रोसेस शुरू होगी. ऑल इंडिया कोटा (AQI) और स्टेट लेवल मेरिट लिस्ट के आधार पर दो काउसलिंग प्रक्रिया होंगी. जिसके आधार पर एडमिशन होंगे.
यह भी पढ़ेंः- TN School Opening 2021: 19 महीनों बाद फिर खुलेंगे स्कूल, CM स्टालिन बोले- शिक्षकों पर बड़ी जिम्मेदारी
देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में होंगे एडमिशन (NEET UG Colleges)
नीट यूजी 2021 एग्जाम के नतीजों से अभ्यर्थी देश के टॉप मेडिकल कॉलेज MBBS कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. परसेंटाइल स्कोर और रैंकिंग के आधार पर स्टूडेंट्स को कॉलेज अलॉट होंगे. नीट द्वारा जारी किए गए कटऑफ को क्लीयर करने पर फार्मेसी, नर्सिंग, ऑप्टोमेट्री, क्लिनिकल साइकोलॉजी, रेडियो टेक्नोलॉजी, फिजियोथेरेपी, फॉरेंसिक साइंस, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट, बायो टेक्नोलॉजी जैसे कोर्सेस में एडमिशन ले सकते हैं.
काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी
नीट एग्जाम 2021 क्लीयर करने वालों उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन काउंसलिंग के जरिए ही होगा. इसी के तहत वे अपने पसंदीदा कॉलेज और कोर्स की जानकारी भर सकते हैं. काउंसलिंग फॉर्म भरने के बाद उन विकल्पों पर विचार किया जाएगा, फिर कटऑफ और अन्य मापदंडों के आधार पर स्टूडेंट का सिलेक्शन कर कॉलेज अलॉट होगा.
यह भी पढ़ेंः- IGNOU Admission: यूजी, पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए कल है लास्ट डेट, क्या फिर बढ़ेगी तारीख
चाहिए होंगे ये डॉक्यूमेंट्स (NEET UG Counseling Documents)
काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों को इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी.
यहां देखें नीट यूजी 2021 रिजल्ट (NEET UG 2021 Result)
नीट यूजी एग्जाम 2021 का रिजल्ट जानने के लिए अभ्यर्थी नीट की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः- National Unity Day: सरदार पटेल की 146वीं जयंती आज, यहां जानें उनसे जुड़ीं खास बातें
WATCH LIVE TV