NIOS Board: 12वीं की परीक्षा रद्द, बिना एग्जाम पास होंगे छात्र
Advertisement
trendingNow1913963

NIOS Board: 12वीं की परीक्षा रद्द, बिना एग्जाम पास होंगे छात्र

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि कोरोना के चलते 12वीं की परीक्षा आयोजित नहीं जा सकती है. 

NIOS Board: 12वीं की परीक्षा रद्द, बिना एग्जाम पास होंगे छात्र

नई दिल्ली. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने 12वीं की परीक्षा को कोरोना संक्रमण के चलते रद्द कर दिया है. इस संबंध में एनाईओएस ने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस भी जारी कर दिया है. जो छात्र एनआईओएस की 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले थे, वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं. 

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि कोरोना के चलते 12वीं की परीक्षा आयोजित नहीं जा सकती है. इसलिए परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. बोर्ड द्वारा जल्द मूल्यांकन के संबंध में नोटिस जारी किया जाएगा. छात्रों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें. 

आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते अबतक सीबीएसई, CISCE, यूपी, हरियाणा, गुजरात सहित कई बोर्ड ने भी 12वीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. वहीं, कई राज्य बोर्ड द्वारा अभी परीक्षा आयोजित कराने या नहीं कराने को लेकर विचार किया जा रहा है.

इधर, बिना परीक्षा के छात्रों को पास करने की वजह से विभिन्न विश्वविद्यालयों के सामने एक अलग समस्या खड़ी हो गई है. विश्वविद्यालयों का मानना है कि छात्रों को प्रमोट करने से मेरिट के आधार पर एडमिशन देने को लेकर दिक्कत आएगी. 

WATCH LIVE TV

Trending news