JEE Mains 2023: NTA ने 5 प्रश्नों को किया ड्रॉप, दो के उत्तरों में किया सुधार; पर नहीं मिलेंगे कोई मार्क्स
Advertisement
trendingNow11560510

JEE Mains 2023: NTA ने 5 प्रश्नों को किया ड्रॉप, दो के उत्तरों में किया सुधार; पर नहीं मिलेंगे कोई मार्क्स

JEE Mains 2023: छात्रों को ड्रॉप किए गए प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा.

JEE Mains 2023: NTA ने 5 प्रश्नों को किया ड्रॉप, दो के उत्तरों में किया सुधार; पर नहीं मिलेंगे कोई मार्क्स

JEE Main 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज B.Tech और BE पेपर के लिए जेईई मेन 2023 सेशन 1 की फाइनल उत्तर की जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र एनटीए जेईई की इस ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.

बता दें कि इस साल, एनटीए ने फाइनल आंसर की में पांच सवालों को ड्रॉप कर दिया था. वहीं, अंग्रेजी और हिंदी के पेपर में एक प्रश्न था जिसके उत्तर अलग-अलग थे और एक केवल एक प्रश्न को छोड़कर बांकी सभी गणित विषय के प्रश्नों को ड्रॉप कर दिया था.  के थे.

ये हैं वे डॉप किए गए प्रश्न

परीक्षा तारीख शिफ्ट विषय प्रश्न आईडी
25 जनवरी 2023 दूसरी मैथ्स 7155051689
29 जनवरी 2023 पहली मैथ्स 3666942082
1 फरवरी 2023 पहली केमेस्ट्री 3666942528
1 फरवरी 2023 दूसरी मैथ्स 7155051232
1 फरवरी 2023 दूसरी मैथ्स 7155051248

फाइनल आंसर की में प्रकाशित दो न्यूमेरिकल टाइप के प्रश्नों के उत्तर भी अलग-अलग हैं. जिन प्रश्नों के अलग-अलग उत्तर हैं वे कुछ इस प्रकार हैं:

परीक्षा तारीख शिफ्ट विषय प्रश्न आईडी सही उत्तर
25 जनवरी  पहली मैथ्स 3666941257 120 (हिंदी के लिए 112)
25 जनवरी दूसरी मैथ्स 7155051702 6860 और 3

हालांकि, बता दे कि छात्रों को ड्रॉप किए गए प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा. पिछले साल, NTA ने एक बयान जारी किया था जिसमें लिखा था, "अगर कोई भी ऑप्शन सही नहीं पाया जाता है या कोई प्रश्न गलत पाया जाता है या कोई प्रश्न छोड़ दिया जाता है, तो शेष प्रश्नों पर परसेंट इक्वीवेलेंस स्थापित किया जाएगा, चाहे छात्र ने प्रश्न अटेंप्ट किया हो या नहीं."

हालांकि, यह नियम केवल तभी है लागू होगा जब प्रश्न MCQ फॉर्म में हो. अगर प्रश्न न्यूमेरिकल टाइप का हुआ, तो "उस प्रश्न के लिए उन सभी छात्रों को चार अंक (+4) दिए जाएंगे, जिन्होंने उस प्रश्न को अटेंप्ट किया होगा."

Trending news