दुनिया में मानव निर्मित कई सारी ऐसी अनोखी चीजें हैं, जिन्हें देख आंखों पर यकीन करना ही मुश्किल हो जाता है. सोशल मीडिया के इस दौर में ऐसी चीजों की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल होते रहते हैं.
फ्रांस में कान्स के पास भी एक अजीबोगरीब स्ट्रक्चर बना है, जिसका नाम 'बबल पैलेस' है. जानकारी के मुताबिक हंगेरियन आर्किटेक्ट एंटी लोवाग ने साल 1975 से 1989 के बीच इसका निर्माण किया था.
स्विट्ज़रलैंड में ऐसी ही एक इमारत 'हॉबिट होल्स' मौजूद है, जो 'आर्थ हाउस मार्वल स्टाइल' का स्ट्रक्चर है. दुनिया के इस सबसे असामान्य और अद्भुत घर में वर्षों से लोग रह रहे हैं.
भारत के मुंबई में स्थित इस अनोखी बिल्डिंग को 'साइबरटेक्चर एग ऑफिस' नाम दिया गया है. हॉन्ग कॉन्ग की एक फर्म ने इसकी डिजाइन तैयार की थी. यह इको फ्रेंडली डिजाइन वाला स्ट्रक्चर अद्भुत इंजीनियरिंग का बेहतरीन नमूना है.
अमेरिका के ओहियो सिटी में बनी यह बास्केट बिल्डिंग भी अनोखी है. यह इमारत बास्केट की तरह बनी है, जिसमें बकायदा पकड़ने के लिए हैंडल भी है. यह बिल्डिंग 'लोंगाबर्गर बास्केट कंपनी' का हेड ऑफिस है.
अबू धाबू के सादियत आईलैंड में एक अनोखी इमारत है, जिसमें 5 पंखों के टावर की तरह आकृति है, जो थर्मल चिमनीज की तरह लगती हैं. इस इमारत को म्यूज़ियम के तौर पर उपयोग किया जाता है.
चीन के शंघाई में अद्भुत इमारत का निर्माण हुआ है, जिसे 'कोपेनहेगन के ब्यार्के इंगल्स ग्रुप' ने डिजाइन किया है. इस भवन में स्पोर्ट्स और वॉटर कल्चर सेंटर भी स्थापित किया गया है.
अमेरिका में एक अनोखा भवन है, जिसका नाम 'इंडिपेंडेंस टेंपल' है. यहां लोग शांति पाने और प्रार्थना करने आते हैं, लेकिन उनके बीच इस यूनीक स्ट्रक्चर की चर्चा ज्यादा होती है. स्पाइरल डिजाइन वाली इस बिल्डिंग की हाइट करीब 300 फीट तक है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़