Quiz: आज हम आपके लिए एक ऐसा सवाल लेकर आए हैं, जिसके बारे में आपने कभी सोचने की ज़हमत भी नहीं की होगी. आप किसी ना किसी भगवान में आस्था तो जरूर रखते होंगे. लेकिन क्या आप आज तक यह जानने की कोशिश की है कि आखिर पूरी दुनिया भगवान को भगवान के नाम से ही क्यों पुकारती है?
सवाल - आज आप सभी की अग्नि परीक्षा है, आपको बस इतना बताना है कि आखिर लोग भगवान को भगवान के नाम से ही क्यों पुकारते हैं?
जवाब - दरअसल, भगवान शब्द में पंचतत्व समाहित हैं, और हम सभी जानते हैं कि इस संसार की संरचना पंचतत्वों से (भूमि, गगन, वायु, आग, नीर) मिलकर हुई है. इसके अलावा हम सभी यह भी जानते हैं कि भगवान इस संसार के कण-कण में हैं. इसलिए भगवान शब्द की रचना इन पंचतत्वों के मिश्रण से हुई है. जैसे: भ - भूमि, ग - गगन, व - वायु, आ - आग, न - नीर (पानी).
ट्रेन्डिंग फोटोज़