Advertisement
trendingPhotos1815571
photoDetails1hindi

Weirdest Building: दुनिया भर में मौजूद इन इमारतों के अजीबोगरीब स्ट्रक्चर देख रह जाएंगे हैरान

Weird Buildings In World: धरती पर क प्राकृतिक चीजें ऐसी हैं, जिन्हें देखकर भी उन पर यकीन कर पाना बहुत ही मुश्किल होता है. दुनिया में मानव निर्मित कई सारी ऐसी अनोखी चीजें हैं, जिन्हें देख आंखों पर यकीन करना ही मुश्किल हो जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको विश्व की कुछ अनोखी इमारतों के बारे में बताने जा रहे हैं...

 

पंखों के टावर

1/6
पंखों के टावर

अबू धाबू के सादियत आईलैंड में मौजूद इस इमारत में 5 पंखों के टावर की तरह आकृति है, जो थर्मल चिमनीज की तरह लगती हैं. इस स्ट्रक्चर को म्यूजियम के रूप में उपयोग किया जाता है.

बबल पैलेस

2/6
बबल पैलेस

फ्रांस में कान्स के पास बना यह अजीबोगरीब स्ट्रक्चर'बबल पैलेस' कहलाता है. जानकारी के मुताबिक हंगेरियन आर्किटेक्ट एंटी लोवाग ने 1975-1989 के बीच इस इमारत को बनाया था. 

हॉबिट होल्स

3/6
हॉबिट होल्स

ये है स्विट्ज़रलैंड में मौजूद'हॉबिट होल्स' इमारत, जो कि 'आर्थ हाउस मार्वल स्टाइल' का स्ट्रक्चर है. जानकारी के मुताबिक दुनिया के इस सबसे असामान्य और अद्भुत घर में वर्षों से लोग रह रहे हैं. 

साइबरटेक्चर एग ऑफिस

4/6
साइबरटेक्चर एग ऑफिस

मुंबई की इस अनोखी बिल्डिंग को 'साइबरटेक्चर एग ऑफिस' कहा जाता है. हॉन्गकॉन्ग की एक फर्म ने इस इको फ्रेंडली डिजाइन को तैयार किया है. यह स्ट्रक्चर अद्भुत इंजीनियरिंग का बेहतरीन नमूना है.

 

बास्केट बिल्डिंग

5/6
बास्केट बिल्डिंग

अमेरिका के ओहियो सिटी में बनी इमारत 'बास्केट बिल्डिंग' भी अनोखी है. बास्केट की तरह बनी यह बिल्डिंग 'लोंगाबर्गर बास्केट कंपनी' का हेड ऑफिस है.

रेन बिल्डिंग

6/6
रेन बिल्डिंग

चीन के शंघाई में बनी अद्भुत इमारत रेन बिल्डिंग को 'कोपेनहेगन के ब्यार्के इंगल्स ग्रुप' ने  डिजाइन किया है, जिसमें स्पोर्ट्स और वॉटर कल्चर सेंटर भी है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़