Republic of Slowjamastan: स्लोजमास्तान की स्थापना करने वाले रैंडी विलियम्स खुद को इस देश का सुल्तान बताते हैं. आज के समय में करीब 4000 से अधिक लोग उनके इस देश की नागरिकता पाना चाहते हैं.
Trending Photos
Republic of Slowjamastan: अगर आपसे यह कहा जाए कि दुनिया में हाल ही में एक शख्स ने महज 15 लाख रुपयों में कोई घर या फ्लैट नहीं बल्कि अपना एक पूरा देश ही बसा लिया है, तो आप शायद यकीन ही नहीं करेंगे. क्योंकि आज के समय में 15 लाख रुपये में तो अच्छे शहरों में 1 BHK का फ्लैट भी नहीं मिलता, तो कोई महज 15 लाख रुपयों में अपना देश कैसे बसा सकता है. लेकिन बता दें कि यह बात सच है कि अमेरिका के एक शक्स ने केवल 15 लाख रुपये खर्च करके अपना देश बसा लिया है और इस देश को बने हुए केवल 1.5 साल ही हुए हैं. इसके अलावा इस देश का अपना एक झंडा, पासपोर्ट और करंसी भी है.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं, रिपब्लिक ऑफ स्लोजमास्तान (Republic of Slowjamastan) नामक देश की, जिसे अमेरिका के एक शख्स रैंडी विलियम्स (Randy Williams) ने बसाया है. रैंडी खुद को स्लोजमास्तान का सुल्तान भी कहते हैं.
बता दें कि रैंडी विलियम्स ने कैलिफोर्निया के रेगिस्तान में पड़ी खाली जमीन का 11.07 एकड़ हिस्सा करीब $19,000 यानी लगभग 15,66,920 रुपये में खरीदा था. रैंडी ने इस देश का नाम अपने एक रेडियो शो के नाम पर रखा है. बता दें कि उनके रेडियो शो का नाम "द यूनाइटेड टेरिटरीज़ ऑफ द सॉवरेन नेशन ऑफ द पीपल्स रिपब्लिक ऑफ स्लोजमास्तान" था. बता दें रैंडी ने इस देश की स्ठापना 1 दिसंबर 2021 को की थी. इस देश का अपना राष्ट्रगान भी है और यहां तक कि इन्होंने अपने देश की नई करेंसी भी सेटअप कर ली है, जिसका नाम The Duble है.
सबसे हैरानी की बात यह है कि रैंडी के इस देश में करीब 500 से ज्यादा लोग रजिस्टर्ड नागरिक है. जबिक करीब 4000 से ज्यादा लोग इस देश की नागरिकता पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं. इसके अलावा रैंडी बताते हैं कि वे रिपब्लिक ऑफ स्लोजमास्तान के संबंध बाकी देशों के साथ विकसित करने में लगे हुए हैं. इसी का परिणाम है कि दुनिया के 16 अलग-अलग देशों ने स्लोजमास्तान के पासपोर्ट पर मुहर भी लगा दी है. इसमें दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वानुअतु और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे देश शामिल हैं.