राजस्थान: 12वीं में कांग्रेस से जुड़े इस सवाल पर बवाल, केंद्र ने मांगा जवाब
Advertisement
trendingNow11165536

राजस्थान: 12वीं में कांग्रेस से जुड़े इस सवाल पर बवाल, केंद्र ने मांगा जवाब

राजस्थान बोर्ड की कक्षा 12वीं की राजनीति विज्ञान की परीक्षा में कांग्रेस पार्टी की उपलब्धियों से जुड़े सवालों के पूछे जाने पर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राजस्थान सरकार से जवाब मांगा है.

राजस्थान: 12वीं में कांग्रेस से जुड़े इस सवाल पर बवाल, केंद्र ने मांगा जवाब

नई दिल्ली: राजस्थान बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं आज समाप्त हो रही हैं, लेकिन कक्षा 12वीं की परीक्षा से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जिससे प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. राजस्थान बोर्ड की कक्षा 12वीं की राजनीति विज्ञान की परीक्षा में कांग्रेस पार्टी की उपलब्धियों से जुड़े सवालों के पूछे जाने पर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राजस्थान सरकार से जवाब मांगा है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की तरफ से राजस्थान शिक्षा विभाग के एसीएस को नोटिस भेजा गया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इस नोटिस में कहा, 'प्रश्न पत्र की प्रासंगिक प्रतियों के साथ मीडिया के एक वर्ग में समाचार प्रकाशित हुआ है. इस समाचार को लेकर राज्य सरकार की टिप्पणियां और संबंधित जानकारी विभाग को भेजी जा सकती हैं.'       

बता दें कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) की तरफ से कुछ दिन पहले ही राजनीति विज्ञान की परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा में सीधे तौर पर कांग्रेस पार्टी से जुड़े छह सवाल पूछे गए थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस परीक्षा का प्रश्न पत्र वायरल हो रहा था. भारतीय जनता पार्टी के सदस्य इस मुद्दे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को घेरते हुए भी नजर आए.

Kendriya Vidyalaya Admission New Rules: एडमिशन का बदला नियम, जानें अब कैसे होंगे दाखिले

राजस्थान बीजेपी की तरफ से इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए कहा गया कि 'राजनीति विज्ञान का ये प्रश्न पत्र देख कई विद्यार्थियों को तो समझ ही नहीं आया कि परीक्षा राजनीति विज्ञान की है या कांग्रेस के इतिहास की! शायद गहलोत जी भी अब कांग्रेस को इतिहास का हिस्सा मान चुके है.'

यह थे वो 6 प्रश्न
1. कांग्रेस की सामाजिक एवं विचारधारात्मक गठबंधन के रूप में संक्षिप्त विवेचना कीजिए.
2. 1984 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने कुल कितनी सीटें जीती थी? 
3. भारत में प्रथम तीन आम चुनावों में किस दल का प्रभुत्व रहा? 
4. कांग्रेस ने 1967 का आम चुनाव किन परिस्थितियों में लड़ा व इसका क्या जनादेश मिला?  विवेचना कीजिए. 
5. आम चुनाव 1971 कांग्रेस की पुर्न स्थापना का चुनाव साबित हुआ. इस कथन की व्याख्या कीजिए.
6. गरीबी हटाओ का नारा किसने दिया था?

Trending news