Current Affairs: करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें अपने समाज और देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है. यहां दिए गए क्वेशन को पढ़कर इन्हें सॉल्व करने की कोशिश जरूर करें.
Trending Photos
Current Affairs: प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए करेंट अफयेर्स महत्वपूर्ण विषय है. इसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स से जुड़े जरूरी सवालों के जवाब जान सकते हैं. यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं...
1. हाल ही में कहां "G20 फिल्म फेस्टिवल" शुरू हुआ है?
उत्तर- नई दिल्ली
जी-20 फिल्म फेस्टिवल का आगाज 16 अगस्त से हो गया है. नई दिल्ली में दो सितंबर तक चलने वाले इस फेस्टिवल में अलग-अलग देशों की 16 अवॉर्ड विनिंग फिल्में दिखाई जाएंगी. जी20 फिल्म महोत्सव का लक्ष्य सिनेमा के क्षेत्र में जी20 और आमंत्रित देशों के बीच रिश्तों और सहयोगात्मक साझेदारी को मजबूत बनाना है.
2. हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपने सभी सरकारी अस्पतालों में "IVF ट्रीटमेंट" मुफ्त में शुरू किया है?
उत्तर- गोवा सरकार ने
3. हाल ही में किस राज्य सरकार ने "अन्नपूर्णा खाद्य पैकेट योजना" शुरू की है?
उत्तर- राजस्थान सरकार ने
4. हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्यभर में "5 करोड़ पौधे" लगाने का अभियान शुरू किया है?
उत्तर- उत्तर प्रदेश
5. हाल ही में किस राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के "3 PSU" के साथ समझौता किया है?
उत्तर- अरुणाचल प्रदेश
6. हाल ही में किसने UEFA सुपर कप 2023 का खिताब जीता है?
उत्तर- मैनचेस्टर सिटी
7. हाल ही में भारत सरकार ने वास्तविक समय में बाढ़ की अपडेट के लिए कौन सा ऐप लॉन्च किया?
उत्तर- फ्लड वॉच ऐप
8. हाल ही में कर्नाटक सरकार ने कामकाजी माताओं के बच्चों के लिए किस योजना की घोषणा की है?
उत्तर- "कूसिना माने" स्थापित करने की योजना की घोषणा की है.
कर्नाटक सरकार ने कामकाजी माताओं के बच्चों के लिए 4,000 ग्राम पंचायतों में कूसिना माने स्थापिक किए जाएंगे. इन बाल गृह या क्रेच का उद्देश्य महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत कार्यरत माताओं के बच्चों को स्वास्थ्य देखभाल, पोषण और सुरक्षा प्रदान करना है. साथ ही आसपास रहने वाली अन्य माताओं के बच्चों की भी यहां केयर की जाएगी.