SSC 2023: एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टीयर 2 परीक्षा 2022 का आयोजन 2 मार्च से 7 मार्च, 2023 के बीच किया जाएगा.
Trending Photos
SSC 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टीयर 2 परीक्षा 2022 (CGL Tier 2 Exam 2022) और कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल टीयर 1 परीक्षा 2023 (CHSL Tier 1 Exam 2023) के लिए परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इन परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है, वे एसएससी की इस ऑफिशियल वेबसाइट - ssc.nic.in पर जाकर सीजीएल (CGL) और सीएचएसएल (CHSL) की परीक्षा का शेड्यूल देख सकते हैं. तिथियां देख सकते हैं।
बता दें कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा जारी किए गए परीक्षा शेड्यूल के अनुसार, कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल टीयर 1 परीक्षा 2023 (CHSL Tier 1 Exam 2023) का आयोजन 9 मार्च से 21 मार्च, 2023 तक किया जाएगा. वहीं, कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टीयर 2 परीक्षा 2022 (CGL Tier 2 Exam 2022) 2 मार्च से 7 मार्च, 2023 तक आयोजित की जाएगी.
SSC CHSL 2023: एसएससी सीएचएसएल 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन 6 दिसंबर, 2022 से शुरू हुए थे और आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 जनवरी, 2023 थी.
SSC CGL 2022: एसएससी सीजीएल 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन सितंबर 2022 में शुरू हुए थे और आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर, 2022 तय की गई थी.
इन स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड करें शेड्यूल
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट - ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध 'परीक्षा शेड्यूल' के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा.
स्टेप 4. यहां एसएससी सीजीएल टीयर 2 और सीएचएसएल टीयर 1 की परीक्षा का शेड्यूल आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5. आप इसे डाउनलोड कर इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.
जो उम्मीदवार आगामी एसएससी परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा कार्यक्रम की जांच कर उसे डाउनलोड कर सकते हैं और उन्हें सलाह दी जाती है कि वे एसएससी सीजीएल, सीएचएसएल परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट समय-समय पर देखते रहें.