AISSEE 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है. स्टूडेंट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाकर सिटी इंटिमेशन स्लिप देख सकते हैं.
Trending Photos
Sainik School Entrance Exam 2023 City Intimation Slip: सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम से जुड़ी अहम सूचना है. दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप (Advance Exam City Intimation for AISSEE 2023) जारी की है. एनटीए ने स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए इस एंट्रेस एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी करने से पहले परीक्षा का शहर जानने के लिए सिटी स्लिप रिलीज की है.
स्टूडेंट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाकर सिटी इंटिमेशन स्लिप चेक कर सकते हैं. यहां हम आपको एंट्रेस एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड करने का आसान तरीका बता रहे हैं.
जल्द ही जारी किया जाएगा एडमिट कार्ड
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी करने के साथ ही एक अहम बात कही है. एनटीए के मुताबिक इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले स्टूडेंट्स और पैरेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि यह सिटी इंटिमेशन स्लिप सैनिक स्कूल परीक्षा में एंट्री के लिए एडमिट कार्ड 2023 नहीं है. ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE) का एडमिट कार्ड 2023 अलग से रिलीज किया जाएगा.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एनटीए की ओर से एग्जाम के एडमिट कार्ड जनवरी 2023 के पहले हफ्ते में ही रिलीज किए जा सकते हैं. इसके एडमिट कार्ड भी ऑफिशियल वेबसाइट पर ही अपलोड किए जाएंगे. इस हॉल टिकट में एग्जाम सेंटर का पूरा पता होगा. इसके अलावा इसमें सभी डिटेल्स दी होगी. आपको बता दें कि ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 8 जनवरी 2023 को किया जा रहा है.
ऐसे डाउनलोड करें सिटी इंटिमेशन स्लिप
सबसे पहले कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर विजिट करें.
लेटेस्ट सेक्शन में 'AISSEE 2023 के लिए एडवांस एग्जाम सिटी डिस्प्ले' पर क्लिक करें.
अगले पेज पर 'एडवांस एग्जाम सिटी डिस्प्ले फॉर एआईएसएसईई 2023' लिंक पर क्लिक करें.
यहां दिए गए बॉक्स में स्टूडेंट AISSEE एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.
AISSEE परीक्षा नोटिफिकेशन पर्ची जमा करें और चेक करें.
इसके बाद आगे के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.