Trending GK Quiz: यहां हमने रामायण से जुड़े कुछ सवाल निकाले हैं जो आपके लिए काम के हो सकते हैं.
Trending Photos
IAS Mock Test Interview: आज हम आपको रामायण के बारे में बताने जा रहे हैं. यहां हमने रामायण से जुड़े कुछ सवाल निकाले हैं जो आपके लिए काम के हो सकते हैं और इससे आप रामायण के बारे में अपनी जानकारी बढ़ा सकते हैं. यह बहुत ही कॉमन सवाल हैं और किसी भी वक्त आपके काम आ सकते हैं.
रामायण में कुल कितने अध्याय हैं?
रामायण में कुल 7 अध्याय हैं?
रामायण जिस युग से सम्बन्धित है, उसका क्या नाम है ?
रामायण जिस युग से सम्बन्धित है उसका नाम त्रेतायुग है.
महर्षि वाल्मीकि का बचपन का नाम क्या था ?
महर्षि वाल्मीकि के बचपन का नाम रत्नाकर था.
समुद्र मंथन से प्राप्त उस हाथी का क्या नाम था, जो श्वेत वर्ण का था ?
समुद्र मंथन से प्राप्त हुए श्वेत वर्ण के हाथी का नाम ऐरावत था.
श्रीराम को लक्ष्मण के प्राण बचाने के लिए संजीवनी बूटी का रहस्य किस वैद्य ने बताया ?
श्रीराम को लक्ष्मण के प्राण बचाने के लिए संजीवनी बूटी का रहस्य सुषेण वैद्य ने बताया था.
अहल्या के पति का नाम था ?
अहल्या के पति का नाम गौतम था.
राम भक्त हनुमान के पुत्र का क्या नाम है ?
राम भक्त हनुमान के पुत्र का नाम मकरध्वज है.
लक्ष्मण को नागपाश से मुक्त किसने किया था ?
लक्ष्मण को नागपाश से गरुड़ ने मुक्त कराया था.
राम को वनवास देने की प्रेरणा कैकेयी को किससे मिली थी ?
राम को वनवास देने की प्रेरणा कैकेयी को मन्थरा से मिली थी.
हनुमान ने अशोक वाटिका में सीता को किस वृक्ष के नीचे बैठा देखा?
हनुमान ने अशोक वाटिका में सीता को शिंशपा वृक्ष के नीचे बैठा देखा था.
मेघनाद का दूसरा नाम क्या था ?
मेघनाद का दूसरा नाम इन्द्रजित था.
राम और लक्ष्मण को आश्रमों की रक्षा करने के लिए वन में कौन-से ब्रह्मऋषि ले गए थे ?
राम और लक्ष्मण को आश्रमों की रक्षा करने के लिए वन में विश्वामित्र ब्रह्मऋषि ले गए थे.
मधुरापुरी नगरी की स्थापना किसने की थी ?
मधुरापुरी नगरी की स्थापना शत्रुघ्न ने की थी.
उस सरोवर का क्या नाम था, जो एक योजन लंबा तथा इतना ही चौड़ा था ?
पंचाप्सर सरोवर एक योजन लंबा और इतना ही चौड़ा है.
रावण ने वानरों के राजा सुग्रीव के पास किसे अपना दूत बनाकर भेजा था ?
रावण ने वानरों के राजा सुग्रीव के पास शुक को अपना दूत बनाकर भेजा था.
हनुमानजी की माता पूर्वजन्म में एक अप्सरा थीं. अप्सरा रूप में वह किस नाम से जानी जाती थीं?
पुंजिकस्थली