आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देशभर की सभी यूनिवर्सिटीज में ऑफलाइन कक्षाएं बंद कर दी गईं थी. हालांकि, अब जब संक्रमण की दर में कमी आने लगी है, तब फिर से विवि खुल रहे हैं. इसी क्रम में दिल्ली विवि भी खुल गया है. यहां पर 17 फरवरी से ऑफलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी.
Trending Photos
नई दिल्ली. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने विश्वविद्यालयों को खोलने और ऑफलाइन कक्षाओं को संचालित करने को लेकर एक नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में कहा गया है कि राज्य यूनिवर्सिटीज भी ऑफलाइन कक्षाएं संचालित करें. साथ ही विवि ने सभी यूनिवर्सिटीज से कोविड-19 के गाइडलाइंस के पालन की भी अपील की है.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देशभर की सभी यूनिवर्सिटीज में ऑफलाइन कक्षाएं बंद कर दी गईं थी. हालांकि, अब जब संक्रमण की दर में कमी आने लगी है, तब फिर से विवि खुल रहे हैं. इसी क्रम में दिल्ली विवि भी खुल गया है. यहां पर 17 फरवरी से ऑफलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी.
वहीं, जाधवपुर यूनिवर्सिटी में शिक्षक संगठन ने यूजीसी से मांग की है कि ऑफलाइन कक्षाएं संचालित करने के लिए उन्हें अभी थोड़ा और समय दिया जाए. इसके अलावा वहां पर छात्र संगठनों ने 15 फरवरी से ऑफलाइन कक्षाएं संचालित करने की मांग की है.
इधर, उत्तर प्रदेश लखनऊ, इलाहाबाद सहित कई यूनिवर्सिटीज को खोल दिया गया है. इन विश्वविद्यालयों में ऑफलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी.
WATCH LIVE TV