UK Board 10th Result 2023 Out: उत्तराखंड बोर्ड ने कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षाके नतीजे जारी कर दिए हैं. उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया गया है.
Trending Photos
Uttarakhand Board 10th Result 2023 Declare:उत्तराखंड बोर्ड की कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो चुका है. उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद आज, 25 मई 2023 को हाईस्कूल परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. राज्य के शिक्षा मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए उत्तराखंड बोर्ड 10वीं (UK Board Result) के परिणाम घोषित किए. हाई स्कूल में टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी ने 99% अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. इस साल 10वीं में कुल 85.17 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है, रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया गया है. स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स uaresults.nic.in, ubse.uk.gov.in पर जाकर परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं. परीक्षार्थियों को रिजल्ट चेक करने के लिए अपना रोल नंबर, स्कूल कोड और जन्म तिथि का इस्तेमाल करना होगा.
सुशांत चंद्रवंशी ने किया टॉप
आपको बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा बोर्ड की परीक्षा में टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी ने 99% अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया.
एसएमएस के जरिए ऐसे चेक करें रिजल्ट
छात्र एसएमएस के माध्यम से घर बैठे आसानी से अपना रिजल्ट जान सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाना होगा. अब यहां पर आपको जिस परीक्षा के नतीजे देखने हैं, जैसे UK10 या UK12 टाइप करें और बिना स्पेस दिए अपना रोल नंबर इस तरह UK10space> ROLLNUMBER दर्ज करें और 5676750 पर भेज दीजिए. आपका स्क्रीन पर तुरंत ही रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएगा. इसके महीने भर बाद आप अपने स्कूल से मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे.
ये रहा इस साल कुल पास प्रतिशत
इस साल का पास प्रतिशत पिछले साल की अपेक्षा बहुत ज्यादा है. इस बार 10वीं में कुल 85.17 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. जबकि, पिछले साल उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं के पासिंग पर्सेंटेज कुल 77.74 प्रतिशत था. बता दें कि इस साल प्रदेश भर के 2,59,439 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी, जिसमें हाईस्कूल में 1 लाख 32 हजार परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था.
ऐसे चेक करें 10वीं का रिजल्ट
सबसे पहेल यूके बोर्ड के आधिकारिक साइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाएं.
यहां होम पेज पर दिए गए यूके बोर्ड 10वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्क्रीन पर एक नया परिणाम लॉगिन विंडो प्रदर्शित होगा.
अब जरूरी लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
उत्तराखंड 10वीं का रिजल्ट मार्कशीट दिखाई देगा.
भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी प्रिंट करें.