UP बोर्ड का वार्षिक कैलेंडर जारी: इतने दिन में खत्म होंगी परीक्षाएं, जानें एग्जाम अपडेट
Advertisement
trendingNow11049504

UP बोर्ड का वार्षिक कैलेंडर जारी: इतने दिन में खत्म होंगी परीक्षाएं, जानें एग्जाम अपडेट

उत्तर प्रदेश बोर्ड 2022 की परीक्षा में शामिल होने वाले 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है.....

UP बोर्ड का वार्षिक कैलेंडर जारी: इतने दिन में खत्म होंगी परीक्षाएं, जानें एग्जाम अपडेट

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश बोर्ड 2022 की परीक्षा में शामिल होने वाले 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज ने वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. इसके मुताबिक 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 दिन में खत्म करा ली जाएंगी.  यूपीएमएसपी द्वारा जारी वर्ष 2022 की अवकाश तालिका के अनुसार इस बार बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 दिनों में पूरा किया जाना है, जबकि पूरे वर्ष के दौरान कुल 33 छुट्टियां निर्धारित की गईं हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में कुल 237 दिन पढ़ाई होगी, जबकि 113 दिन अवकाश और रविवार होंगे. वहीं, स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 21 मई से 30 जून तक रहेंगी. हालांकि, यूपीएमएसपी द्वारा अवकाश तालिका में सर्दी की छुट्टियों को सम्मिलित नहीं किया गया है, जबकि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में विंटर वेकेशन को भी शामिल किया गया है.

सरकार द्वारा 2022 में निर्धारित छुट्टियां
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा भी वर्ष 2022 की छुट्टियों की घोषणा पहले ही कर दी गयी थी, जिसके अनुसार अगले साल कुल 22 दिनों का हॉलीडे घोषित किया गया है. सबसे अधिक 7 छुट्टियां अक्टूबर 2022 माह के दौरान हैं, जबकि जनवरी, फरवरी, जुलाई, नवंबर और दिसंबर में एक-एक ही सार्वजनिक अवकाश निर्धारित किए गए हैं. इसके अलावा जून और दिसंबर में कोई अवकाश नहीं रहेगा.

बोर्ड एग्जाम की तारीखों का एलान जल्द
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा परीक्षा की तारीखों का एलान जल्द किया जाएगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि 10वीं और 12वीं के एग्जाम 15 मार्च से शुरू हो जाएंगी. वहीं, रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे.

WATCH LIVE TV

 

Trending news