UP Board 12th Topper 2022: यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं 2022 की टॉपर रही दिव्यांशी की जुड़वा बहन दिव्या अब यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं 2022 की टॉपर बन गई हैं.
Trending Photos
UP Board 12th Topper 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2022 की टॉपर रही दिव्यांशी अपनी जुड़वा बहन दिव्या की वजह से सेकेंड टॉपर हो गई हैं. यह फेरबदल यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में स्क्रूटनी के बाद किया गया है. टॉपर रही दिव्यांशी की जुड़वा बहन दिव्या अब यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं 2022 की टॉपर बन गई हैं. शायद यह पहला मामला होगा, जहां कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पहला और दूसरा स्थान दो जुड़वां बहनों ने हासिल किया हो. इसके अलावा यह किस्सा भी पहली बार ही सुनने में आया है कि स्क्रूटनी के एक बहन ने दूसरी टॉपर बनने वाली बहन को सेकेंड टॉपर के स्थान पर खिसका दिया हो. हालांकि, एक ही स्कूल से यूपी बोर्ड की फर्स्ट और सेकेंड टॉपर निकलने के बाद पूरे स्कूल में खुशी की लहर है.
स्क्रूटनी का बाद दिव्या बनी यूपी बोर्ड टॉपर
दरअसल, मां सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज राधानगर, उत्तर प्रदेश की छात्रा दिव्यांशी ने इस साल यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट यानी कक्षा 12वीं की परीक्षा में टॉप किया था. उन्होंने परीक्षा में 95.4 प्रतिशत अंक से साथ कुल 500 में से 477 अंक के हासिल किए थे. प्रधानाचार्य विनय प्रताप ने बताया कि इसी विद्यालय में दिव्यांशी की जुड़वां बहन दिव्या भी इंटर की छात्रा थी. उन्हें परीक्षा इस साल परीक्षा में कुल 500 में से 433 अंक हासिल हुए थे. हालांकि, दिव्या को अपने नंबरों से संतुष्टि नहीं थी, जिस कारण उन्होंने स्क्रूटनी का सहारा लिया था. वहीं, उनके एग्जाम पेपर की जब स्क्रूटनी हुई तो पता चला कि उनकी परीक्षा कॉपियों की जांच ढंग से नहीं हुई थी. उनके कई विषयों के नंबर सही तरीके से नहीं जोड़े गए थे. स्क्रूटनी हुई तो उनके कुल अंक 433 से बढ़कर 479 हो गए, जो उनका बहन व टॉपर दिव्यांशी से दो अंक ज्यादा है. ऐसे में अब दिव्या ही 95.80 प्रतिशत अंकों से साथ पूरे प्रदेश की कक्षा 12वीं 2022 की टॉपर बन गई हैं. उनका नया रिपोर्ट कार्ड भी जारी कर दिया गया है.