UP बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं का रिजल्ट तैयार, हरी झंडी मिलते ही इस दिन जारी हो जाएगा परिणाम
Advertisement
trendingNow11656193

UP बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं का रिजल्ट तैयार, हरी झंडी मिलते ही इस दिन जारी हो जाएगा परिणाम

UP Board 10th-12th Result 2023: यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने मीडिया से परीक्षाफल जारी करने के लिए शपथपत्र मांगा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस साल कक्षा 10वीं व 12वीं का रिजल्ट 27 अप्रैल या उससे पहले जारी कर दिया जाएगा.

UP बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं का रिजल्ट तैयार, हरी झंडी मिलते ही इस दिन जारी हो जाएगा परिणाम

UP Board 10th-12th Result 2023: यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं का रिजल्ट लगभग तैयार हो चुका है.  अब केवल चुनाव आयोग की तरफ से अनुमति मिलते ही बोर्ड द्वारा किसी भी दिन कक्षा 10वीं-12वीं का बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. इसक अलावा यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने मीडिया से परीक्षाफल जारी करने के लिए शपथपत्र मांगा है. बता दें कि यह प्रक्रिया परीक्षा के परिणाम जारी करने के ठीक 10 दिन पहले की जाती है. ऐसे में उम्मीद है कि आयोग से हरी झंडी मिलते ही यूपी बोर्ड द्वारा हाईस्कूल व इंटर के परिणाम 27 अप्रैल 2023 को जारी कर दिए जाएंगे.

पिछले साल इस दिन जारी हुए था रिजल्ट
बात करें पिछले साल के आंकड़ों की, ते यूपी बोर्ड द्वारा 18 जून, 2022 को कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए थे. हालांकि, इस साल मूल्यांकन प्रक्रिया जल्दी समाप्त हो गई है, तो ऐसे में इस साल बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जल्द जारी कर देगा.

58 लाख छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार
इस साल करीब 58 लाख छात्रों ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं यानी हाईस्कूल और कक्षा 12वीं यानी इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी, जो इस समय अपने परीक्षा परिणाम जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बार बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन 16 फरवरी से 3 मार्च, 2023 के बीच किया गया था. वहीं, कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से 4 मार्च, 2023 के बीच आयोजित की गई थी.

UPMSP UP Board 10th-12th Result 2023: कैसे चेक करें यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं का रिजल्ट?

1. छात्र सबसे पहले यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in या results.upmsp.edu.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें. 
3. अब आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी. 
4. आप यहां अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड दर्ज करें.
5. आपका स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
6. आप भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर। आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी। 

Trending news