UP Board Exam 2021: Panchayat Chunav की वजह से टल सकती है अप्रैल में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा
Advertisement
trendingNow1871483

UP Board Exam 2021: Panchayat Chunav की वजह से टल सकती है अप्रैल में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा

यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 (UP Board Exam 2021) की तारीखों में बदलाव होने के कयास लगाए जा रहे हैं. यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा राज्य के पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) खत्म होने के बाद ही आयोजित की जाती है. इस साल पंचायत चुनाव (UP Panchayat Elections 2021) 30 अप्रैल 2021 को खत्म होंगे. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि बोर्ड परीक्षा (Board Exam 2021) की तारीखों में भी बदलाव हो जाएगा.

बदल सकती है यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीख

नई दिल्ली: ज्यादातर स्टेट और सेंट्रल बोर्ड की परीक्षाओं (Board Exam 2021) की तारीखों का ऐलान हो चुका है. कुछ राज्यों में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं तो कुछ में अभी चल रही हैं. वहीं यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 (UP Board Exam 2021) की तारीख को लेकर एक बार फिर संशय की स्थिति बन गई है.

  1. बदल सकती है यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीख
  2. राज्य के पंचायत चुनाव के बाद ही होगी परीक्षा
  3. 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में भी हो जाएगी देरी

पंचायत चुनाव के बाद होती है यूपी बोर्ड की परीक्षा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा (UP Board 10th 12th Exams 2021) को स्थगित किया जा सकता है. राज्य में इस साल अप्रैल में पंचायत चुनाव (UP Panchayat Elections 2021) होने हैं. यूपी बोर्ड की परीक्षा (UP Board Exam 2021) आमतौर पर पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) के बाद ही आयोजित की जाती है. अभी तक यूपी पंचायत चुनाव (UP Panchayat Elections 2021) के लिए मतदान प्रक्रिया को 30 अप्रैल 2021 तक पूरा किए जाने की संभावना जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें- UP Board Exam 2021 Date: परीक्षा केंद्रों को लेकर होने वाले हैं बहुत बड़े बदलाव, जानिए यूपी बोर्ड के Latest Update

मई तक बढ़ सकती है परीक्षा की तारीख

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा (UP Deputy CM Dinesh Sharma) ने कहा था कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा (UP Board 10th 12th Exams 2021) पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) के खत्म होने के बाद ही करवाई जाएगी. अभी तक जारी हुए ऑफिशियल नोटिस की मानें तो यूपी बोर्ड की परीक्षा (UP Board Exam 2021) 24 अप्रैल 2021 से शुरू होनी है. लेकिन राज्य में पंचायत चुनाव 30 अप्रैल 2021 तक होंगे. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बोर्ड परीक्षा की तारीख बदली जा सकती है.

VIDEO-

रिजल्ट की भी बदलेगी तारीख

अगर यूपी पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) की वजह से बोर्ड परीक्षा की तारीखों में हफ्ते भर का भी अंतर आता है तो उसी हिसाब से 10वीं और 12वीं के रिजल्ट (UP Board Exam 2021 Result) जारी होने की डेट भी बदल जाएगी. बोर्ड परीक्षा परिणाम 2021 पहले 10 जून तक जारी होने की संभावना थी लेकिन एग्जाम डेट बदलने पर रिजल्ट भी 15-20 जून तक ही जारी किए जा सकेंगे.

शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news